UP: योगी 2.0 के पहले 100 दिन की ये ‘उपलब्धियां’ आई सामने, आप भी विस्तार से जानिए
उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में गठित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार ने इसी वर्ष 25 मार्च को दोबारा शपथ ली थी.…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में गठित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार ने इसी वर्ष 25 मार्च को दोबारा शपथ ली थी. सरकार के गठन के बाद सभी विभागों के लिए प्रथम 100 दिन, छह माह, एक वर्ष, दो वर्ष और पांच वर्ष के लिए कार्ययोजना तय की गई है. इससे पहले सीएम योगी ने सभी विभागों को निर्देश दिया था कि सरकार के प्रथम 100 दिनों का लक्ष्य हर हाल में 30 जून, 2022 तक पूरा करा लिया जाए. वहीं, यूपी तक ने अब यह जानने की कोशिश की है कि योगी सरकार ने पहले 100 दिनों में क्या-क्या ‘उपलब्धियां’ हासिल की हैं.
मिली जानकारी के अनुसार, इन 100 दिनों में कैबिनेट बैठक में कई फैसले लिए गए हैं. इनमें मुफ्त राशन योजना को आगे बढ़ाने का निर्णय शामिल है. इस योजना से 15 करोड़ लोगों को लाभ मिलने का दावा किया गया है. साथ ही सरकार ने इस अवधी में किसानों का गन्ना मूल्य भुगतान किया है. तीसरे ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी आयोजित भी की, जिसके चलते 80 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा निवेश योजनाएं शुरू होने की बात सामने आई. इस दौरान प्रदेश भर में लोन मेलों का भी आयोजन किया गया.
इसके अलावा,
-
युवाओं के लिए रोजगार मेले आयोजित हुए.
सरकार ने 68,784 अतिक्रमण स्थलों को मुक्त कराया.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
76,196 अवैध पार्किंग स्थल मुक्त किए गए.
स्मार्टफोन, टैबलेट वितरण का कार्यक्रम हुआ.
ADVERTISEMENT
5 नए हवाई अड्डों के संचालन को लेकर MoU साइन हुए.
10 हजार पुलिस भर्ती के निर्धारित लक्ष्य को पूरा किया गया.
ADVERTISEMENT
माफियाओं की 844 करोड़ रुपये की अवैध संपत्तियां जब्त की गईं.
धार्मिक स्थलों से 74,700 लाउडस्पीकर हटाए गए.
सीएम योगी ने निर्देश दिया है कि राज्य सरकार के सभी मंत्री और जनप्रतिनिधि जनता के बीच जाएं तथा राज्य सरकार द्वारा लिए गए संकल्पों के क्रम में अब तक हुई कार्यवाही की प्रगति से जनता को अवगत कराएं. इसके अलावा आगामी छह माह के लक्ष्य के बारे में भी जानकारी दी जाए.
CM योगी ने हैदराबाद के भाग्यलक्ष्मी मंदिर में की पूजा अर्चना, बोले- ‘मन अभिभूत है’
ADVERTISEMENT