UP में चुनाव के बाद फिर चलने लगे बुल्डोजर, थानों पर शुरू हुए सरेंडर, जानें कहां-कहां ऐक्शन
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजे आने के बाद प्रदेश में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेतृत्व वाले गठबंधन की सरकार…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजे आने के बाद प्रदेश में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेतृत्व वाले गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. इस चुनाव में बुल्डोजर का मुद्दा काफी छाया रहा. यहां तक कि मतगणना के बाद जब बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिला, तो पूरे प्रदेश में जगह-जगह पार्टी कार्यकर्ताओं ने बुल्डोजर के साथ जीत का जश्न मनाया.
एक तरफ योगी सरकार के पहले कार्यकाल में जहां प्रदेश के छोटे से लेकर बड़े माफियाओं की अवैध संपत्तियों पर बुल्डोजर चला, तो वहीं चुनाव के बाद नई सरकार बनने से पहले ही बुल्डोजर चलना शुरू हो गया है. साथ ही साथ पुलिस ने अपराधियों का एनकाउंटर करना भी शुरू कर दिया है.
आइए जानते हैं कि अब तक कहां-कहां बुल्डोजर चले, कहां-कहां पुलिस मुठभेड़ हुई और कहां-कहां पर अपराधियों और हिस्ट्रीशीटरों ने खुद थाने में जाकर आत्मसमर्पण किया.
मेरठ में चर्चित माफिया बदन सिंह बद्दो की अवैध संपत्ति पर चला बुल्डोजर
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
मेरठ पुलिस की कस्टडी से फरार ढाई लाख रुपये के इनामी बदन सिंह बद्दो और उसके सहयोगी की ओर से अवैध तरीके से हथियाई जमीन पर से पुलिस ने कब्जा हटवाया है.
बता दें कि 15 मार्च को पुलिस और मेरठ विकास प्राधिकरण के अधिकारी बुल्डोजर लेकर मेरठ के थाना टीवी नगर इलाके के जगन्नाथपुरी में पहुंचे और वहां कुख्यात बदन सिंह बद्दो और उसके सहयोगियों की ओर से हथियाई गई पार्क की जमीन को कब्जा मुक्त कराया.
बताते चलें कि इससे पहले मेरठ पुलिस और विकास प्राधिकरण ने बदन सिंह बद्दो की करोड़ों रुपये की कोठी को भी ध्वस्त किया था.
ADVERTISEMENT
हापुड़ में अवैध कब्जों पर चला बुल्डोजर
प्रदेश में बीजेपी सरकार के शपथ ग्रहण से पहले ही हापुड़ में भू-माफियाओं की ओर से किए गए अवैध कब्जों पर बुल्डोजर चल गया है. दरअसल, हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर नगरपालिका परिषद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बृजघाट के महामृत्युंजय धाम और शनि मंदिर के पास नगर पालिका की भूमि पर पिछले कुछ महीनों से भूमाफियाओं ने अवैध तरीके से कब्जा कर रखा था.
ADVERTISEMENT
कानपुर में चला बुल्डोजर, ध्वस्त हुआ अवैध निर्माण
चुनाव प्रक्रिया खत्म होने के बाद कानपुर में भी बुल्डोजर चल गया है. मिली जानकारी के अनुसार, यहां पर भू-माफियाओं की ओर से तालाब की जमीन को कब्जा कर अवैध तरीके से मकान बना लिया गया था, जिसे कानपुर विकास प्राधिकरण ने खाली करवाया है. कानपुर विकास प्राधिकरण के अनुसार, यहां पर भू-माफियाओं ने तकरीबन 8.45 करोड़ रुपये कीमत की जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया था, जिसे कानूनी कार्रवाई करते हुए बुल्डोजर से ध्वस्त करा दिया गया.
इन जिलों में हुआ एनकाउंटर, पकड़े गए शातिर बदमाश
हापुड़ में एनकाउंटर के बाद कई बदमाश गिरफ्तार
यूपी में योगी आदित्यनाथ सरकार के पहले कार्यकाल में पुलिस ने ताबड़तोड़ एनकाउंटर किए थे और सैकड़ों बदमाशों को गिरफ्तार किया था. यह सिलसिला दूसरे कार्यकाल के शुरू होने से पहले ही जारी हो गया है. बता दें कि हापुड़ में 15 मार्च की देर रात लाखों रुपये के बिजली के तारों को काटकर ले जा रहे बदमाशों के गैंग से हापुड़ पुलिस की मुठभेड़ हो गई. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में 2 बदमाशों के पैर में गोली लगी, जबकि गैंग के एक दर्जन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया.
आजमगढ़ में हुआ ताबड़तोड़ एनकाउंटर
पिछले तीन दिनों के अंदर आजमगढ़ पुलिस ने ताबड़तोड़ 3 एनकाउंटर किए हैं. इस दौरान पुलिस ने हत्या, लूट और डकैती जैसी वारदातों को अंजाम देने वाले अपराधियों की धरपकड़ का अभियान चलाया.
मुजफ्फरनगर में मुठभेड़ के बाद बदमाश गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर में रविवार को बाइक सवार बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया, तो वहीं दूसरा बदमाश पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया. पकड़े गए बदमाश के पास से पुलिस ने एक तमंचा, कारतूस और एक बाइक भी बरामद की है.
गोंडा में पुलिस मुठभेड़ में बदमाश के पैर में लगी गोली
गोंडा में पुलिस ने एनकाउंटर के दौरान दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनमें राजकुमार यादव नाम के एक बदमाश के पैर में गोली लगी है. बता दें इन बदमाशों पर एक व्यापारी के अपहरण का आरोप था.
इन जिलों में खुद ही थाने पहुंचे बदमाश
सहारनपुर
सहारनपुर के थाना चिलकाना में 11 हिस्ट्रीशीटर लाइन लगाकर हाजिरी देने थाने में पहुंचे. तो वहीं थाना गागलहेड़ी में आठ हिस्ट्रीशीटर ने आगे से अपराध न करने की ‘कसम’ खाई. सोमवार को सरसावा में अवैध शराब के कारोबार मे लिप्त चार शातिर अपराधियों ने थाने मे पहुंचकर भविष्य में अपराध न करने की बात कही.
गोंडा
गोंडा में पुलिस उस वक्त हैरान रह गई, जब 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश ने थाने में आत्मसमर्पण कर दिया. यह बदमाश एक व्यापारी के अपहरण के मामले में फरार चल रहा था. थाने पहुंचे इस बदमाश ने बाकायदा अपने हाथ में एक पोस्टर ले रखा था, जिसमें लिखा था कि ‘मैं आत्मसमर्पण कर रहा हूं, मुझे गोली न मारी जाए.’ पुलिस अधीक्षक के अनुसार इस इनामिया बदमाश ने आत्मसमर्पण के बाद, अब क्राइम न करने की कसम खाई है.
(मेरठ से उस्मान चौधरी, कानपुर से रंजय सिंह, सहारनपुर से अनिल भारद्वाज, हापुड़ से देवेंद्र शर्मा, आजमगढ़ से राजीव कुमार, मुजफ्फरनगर से संदीप सैनी और गोंडा से अंचल श्रीवास्तव के इनपुट के साथ)
UP चुनाव खत्म होते ही हिसाब शुरू! कई जिलों में SP कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने की कार्रवाई
ADVERTISEMENT