Bahraich Bhediya : 200 पुलिसकर्मी और 18 शूटरों को छका रहा था आदमखोर भेड़िया, आखिरकार ऐसे पकड़ा गया
Bahraich Bhediya Terror : उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के 35 से ज्यादा गांवों में भय और आतंक का माहौल बनाने वाले अदमखोर भेड़ियों के झुंड से एक और भेड़ियों को पकड़ा जा चुका है.
ADVERTISEMENT

बहराइच में पकड़ा गया एक और भेड़िया
Bahraich Bhediya Terror : उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के 35 से ज्यादा गांवों में भय और आतंक का माहौल बनाने वाले अदमखोर भेड़ियों के झुंड से एक और भेड़ियों को पकड़ा जा चुका है. वन विभाग ने अब तक पांच भेड़ियों को पकड़ लिया है और छठे भेड़िये की खोज जारी है. सिसैया चूणामणि हरबक्शपुरवा गांव से एक आदमखोर भेड़िये को पकड़ लिया गया है. भेड़ियों को पकड़ने के लिए वन विभाग ने जाल, पिंजरे और ड्रोन कैमरे का उपयोग किया है.









