फिर ट्रेन हादसे की साजिश, कालिंदी एक्सप्रेस ट्रैक पर रखे सिलेंडर से टकराई, पेट्रोल भी पड़ा था
UP News: रविवार रात करीब 8.30 बजे भिवानी जा रही कालिंदी एक्सप्रेस, अनवरगंज-कासगंज रेलवे लाइन पर बर्राजपुर और बिल्हौर के बीच ट्रैक पर रखे भरे एलपीजी सिलेंडर से टकरा गई.
ADVERTISEMENT

Indian railways
UP News: साबरमती एक्स्प्रेस हादसे के एक महीने के अंदर ही कानपुर में एक और ट्रेन हादसे की साजिश सामने आई है. रविवार रात करीब 8.30 बजे भिवानी जा रही कालिंदी एक्सप्रेस, अनवरगंज-कासगंज रेलवे लाइन पर बर्राजपुर और बिल्हौर के बीच ट्रैक पर रखे भरे एलपीजी सिलेंडर से टकरा गई. लोको पायलट के मुताबिक, उसने ट्रैक पर कुछ संदिग्ध चीज देखी. उसने फौरन ब्रेक मारे. मगर फिर भी ट्रेन उस चीज से टकरा गई और टक्कर की काफी तेज आवाज आई. फिर सामने आया कि ट्रैक पर गैस सिलेंडर रखा गया था.









