निराश्रित जानवरों की समस्या खत्म करने के साथ गाय का गोबर 2 रुपए किलो में खरीदेगी UP सरकार
योगी सरकार के 100 दिन पूरे होने पर सड़कों, किसानों के खेतों और शहरों में समस्या बन चुके अन्ना जानवरों को लेकर पशुधन और नागरिक…
ADVERTISEMENT

योगी सरकार के 100 दिन पूरे होने पर सड़कों, किसानों के खेतों और शहरों में समस्या बन चुके अन्ना जानवरों को लेकर पशुधन और नागरिक सुरक्षा मंत्री धर्मपाल सिंह ने तो नया कानून लाने का ऐलान तो कर ही दिया है. अब सरकार किसानों से गाय का दूध खरीदने के साथ ही गाय का गोबर 2 रुपए प्रति किलो में खरीदेगी. सरकार के 100 दिन पूरे होने पर मंत्री धर्मपाल सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि देसी गाय कम दूध देती है, लोग इसलिए छोड़ देते हैं. इसलिए देसी गाय का गोबर दो रु. किलो खरीदने के साथ ही अब दूध भी खरीदेंगे.









