यूपी इन्वेस्टर्स समिट: मिले 32 लाख 92 हजार Cr के निवेश प्रस्ताव, इन शहरों की बदलेगी किस्मत

कुमार अभिषेक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश में हुए ‘यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023’ (UP Global Investors Summit 2023) में उत्तर प्रदेश को 32 लाख 92 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार द्वारा आयोजित ‘यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट’ में विश्व और देश के जाने-माने उद्योगपतियों-कंपनियों ने यूपी में निवेश का ऐलान किया है. मिली जानकारी के मुताबिक, सूबे के नोएडा, गाजियाबाद, प्रयागराज, झांसी, आगरा, लखनऊ, गोरखपुर, हमीरपुर, मुरादाबाद, मेरठ और कानपुर जैसे शहरों में निवेश के प्रस्ताव आए हैं.

नोएडा में आए निवेश के बंपर प्रस्ताव

मिली जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर यानी नोएडा को इस दौरान निवेश के बंपर प्रस्ताव मिले हैं. करीब एक चौथाई से ज्यादा का निवेश अकेले गौतमबुद्ध नगर यानी नोएडा को मिला है. अकेले नोएडा को ही 7.85 लाख करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव मिले हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

पूर्वांचल में वाराणसी रहा अव्वल

पश्चिम यूपी में नोएडा के बाद पूर्वांचल यानी पूर्वी यूपी में वाराणसी निवेश प्रस्ताव में सबसे आगे रहा है. वाराणसी में 434 निवेशकों ने लगभग 1.37 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव दिए हैं. खास बात यह भी रही कि इस दौरान गाजियाबाद से ज्यादा झांसी को निवेश के ज्यादा प्रस्ताव मिले हैं.

ADVERTISEMENT

बता दें कि रिलायंस समूह के मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने 75,000 हजार करोड़ के निवेश का ऐलान किया है, जबकि हिंदुजा ग्रुप ने 25,000 करोड़ के निवेश का ऐलान किया है. इसी के साथ आदित्य बिरला ग्रुप ने भी 25,000 करोड़ के निवेश का ऐलान किया है.

एक चौथाई निवेश का प्रस्ताव आगरा, लखनऊ, गोरखपुर और बनारस जैसे शहरों को भी मिला है. देखा जाए तो यूपी का कोई भी क्षेत्र ऐसा नहीं रहा जहां निवेश के प्रस्ताव न आए हो.

अडानी ने भी किए एमओयू साइन

ADVERTISEMENT

गौतम अडानी ने भले ही लखनऊ में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से किनारा किया हो, लेकिन उनके समूह ने 24,200 करोड़ रुपए का एमओयू साइन किया है. अडानी समूह ने लॉजिस्टिक्स में वेयरहाउसिंग के क्षेत्र में 11 MOU साइन किए हैं.

बता दें कि अडानी समूह यूपी के बहराइच, लखनऊ, गाजियाबाद, प्रयागराज, बरेली, मुरादाबाद, मेरठ, कानपुर और हमीरपुर में लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग में निवेश करेगी.

यूपी में रिलायंस करेगी ₹75 हजार करोड़ का निवेश, अंबानी ने राज्य को लेकर किया ये बड़ा दावा

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT