यूपी में बिजली क्राइसिस बढ़ी, हड़ताल से इन जगहों पर चरमराई व्यवस्था, लोग परेशान
उत्तर प्रदेश में बिजली विभाग के हजारों कर्मचारियों ने हड़ताल शुरू कर दी है. बिजली विभाग के कर्मचारियों की 72 घंटे की हड़ताल का असर…
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश में बिजली विभाग के हजारों कर्मचारियों ने हड़ताल शुरू कर दी है. बिजली विभाग के कर्मचारियों की 72 घंटे की हड़ताल का असर भी देखने को मिल रहा है. उत्पादन निगम की 1030 मेगावाट क्षमता की 5 इकाइयां ठप हो गई है. प्रदेश के कई क्षेत्रों में बिजली गुल है या घंटों से गायब है. इसी के साथ लोगों की फाल्ट या बिजली संबंधित अन्य परेशानियां आने पर भी उसे ठीक नहीं किया जा रहा है. बता दें कि बिजली विभाग के कर्मचारियों की इस हड़ताल पर विभाग के संविदा कर्मचारी भी शामिल हैं.









