गोरखपुर: आज मिलने जा रही हैं ₹9600 करोड़ की ये तीन बड़ी सौगात, PM मोदी करेंगे लोकार्पण

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी मंगलवार, 7 दिसंबर को गोरखपुर का दौरा करेंगे. चुनाव की दृष्टि से पीएम मोदी का गोरखपुर का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है. प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के अनुसार, इस दौरान पीएम मोदी 9600 करोड़ रुपये से ज्यादा की विकास परियोजनाएं राष्‍ट्र को समर्पित करेंगे.

इसी क्रम में पीएम मोदी ने सोमवार को ट्वीट कर कहा था,

“उत्तर प्रदेश, खासकर पूर्वांचल के विकास पथ के लिए कल 7 दिसंबर का दिन विशेष है. गोरखपुर में 9600 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स राष्ट्र को समर्पित किए जाएंगे.”

नरेंद्र मोदी.

आपको बता दें कि पीएम मोदी के दौरे से पहले यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 7 दिसंबर को सिलसिलेवार तरीके से कई ट्वीट किए.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

सीएम योगी ने कहा, “विकास के नए क्षितिज पर गोरखपुर. आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी आज शिव अवतारी महायोगी बाबा गोरखनाथ जी की तपोभूमि गोरखपुर में लगभग ₹10,000 करोड़ से अधिक की विभिन्न लोक-कल्याणकारी विकास परियोजनाओं को लोकार्पित कर राष्ट्र को समर्पित करेंगे.”

मुख्यमंत्री ने आगे कहा,

“आदरणीय PM श्री नरेंद्र मोदी जी गोरखपुर में 600 एकड़ में विस्तृत, ₹8,603 करोड़ लागत से निर्मित खाद कारखाने को आज राष्ट्र को समर्पित करेंगे. विगत 31 वर्षों से बंद पड़े इस कारखाने के प्रारंभ होने से सालाना 12.7 LMT उर्वरक का उत्पादन होगा एवं बड़े पैमाने पर रोजगार सृजित होगा।”

योगी आदित्यनाथ.

ADVERTISEMENT

सीएम योगी ने बताया कि 112 एकड़ जमीन पर 1,011 करोड़ रुपये की लागत से बने AIIMS का भी पीएम मोदी लोकार्पण करेंगे. बकौल सीएम, “यह AIIMS यूपी, बिहार सहित नेपाल को भी उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराएगा.”

मुख्यमंत्री योगी ने कहा, “पीएम मोदी आज बाबा राघवदास मेडिकल कॉलेज, गोरखपुर के रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर (RMRC) का लोकार्पण भी कर रहे हैं. यहां विषाणुजनित बीमारियों पर शोध के साथ ही ट्रेनिंग की भी सुविधा होगी. इससे यूपी और बिहार की बड़ी आबादी लाभांवित होगी.”

आपको बता दें कि पीएम मोदी के दौरे से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार शाम गोरखपुर पहुंच कर तैयारियों का जायजा लिया था. इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा के साथ ही आमजन की सुरक्षा और सुविधा में किसी भी तरह की कोताही नहीं होनी चाहिए.

ADVERTISEMENT

गोरखपुर में मेट्रो: परियोजना के फेज-1 को मिली मंजूरी, बनाए जाएंगे दो कॉरिडोर

follow whatsapp

ADVERTISEMENT