प्लंबर की बेटी जुल्फनाज बनीं इंटर की बिजनौर टॉपर, डॉक्टर बनने के बाद करना चाहती हैं ये काम
Zulfanaz Bijnor Topper: बिजनौर की जुल्फनाज ने इंटर में 92.40% अंक लाकर जिले में टॉप किया है. प्लंबर की बेटी जुल्फनाज का सपना NEET पास कर डॉक्टर बनने का है. जानिए उनकी सफलता की कहानी.
ADVERTISEMENT

Zulfanaz Bijnor Topper: बिजनौर के छोटे से कस्बे रेहड़ की रहने वालीं जुल्फनाज ने जो कर दिखाया है, वह लाखों बच्चों के लिए प्रेरणा है. एक प्लंबर की बेटी होते हुए भी उन्होंने इंटरमीडिएट परीक्षा में जिले में टॉप करके न सिर्फ अपने परिवार का, बल्कि अपने गांव और स्कूल का भी नाम रौशन कर दिया है. जुल्फनाज को 92.40% अंक प्राप्त हुए हैं, जो इस बात का प्रमाण हैं कि मेहनत और लगन के आगे परिस्थितियां कभी बाधा नहीं बन सकतीं.
जुल्फनाज के पिता मोहम्मद कामिल हैंडपंप सुधारने का काम करते हैं. चार भाई-बहनों में दूसरे नंबर की जुल्फनाज ने घर की आर्थिक तंगी को कभी अपनी पढ़ाई पर हावी नहीं होने दिया. पढ़ाई के प्रति उनकी गंभीरता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि वह नियमित रूप से स्कूल जाने के साथ-साथ लाइब्रेरी और ऑनलाइन एक्स्ट्रा क्लासेज भी लेती थीं.
यूपी बोर्ड से जुड़े सभी लाइव अपडेट्स यहां देखें
जुल्फनाज कहती हैं कि उन्हें इस टॉप रैंक की उम्मीद नहीं थी, लेकिन उनके गुरुजनों ने हर कदम पर उनका मार्गदर्शन किया और माता-पिता ने हमेशा हौसला बढ़ाया. यही वजह रही कि उन्होंने इस मुकाम को हासिल किया.
यह भी पढ़ें...
अब उनका अगला सपना NEET परीक्षा पास कर डॉक्टर बनने का है. ताकि वह समाज की सेवा कर सकें और अपने माता-पिता का सपना पूरा कर सकें. जुल्फनाज की कहानी इस बात का उदाहरण है कि अगर इरादे मजबूत हों और मेहनत सच्ची हो, तो सफलता जरूर कदम चूमती है.