बांदा: चंद सेकेंड में भरभरा कर गिर गई इस अंडर ब्रिज की दीवार, 3 साल पहले ही हुआ था निर्माण
उत्तर प्रदेश के बांदा में रेलवे के घटिया निर्माण की कलई खुल गई है. हुआ कुछ यूं कि शुक्रवार, 10 सितंबर को दुरेड़ी अंडर ब्रिज…
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश के बांदा में रेलवे के घटिया निर्माण की कलई खुल गई है. हुआ कुछ यूं कि शुक्रवार, 10 सितंबर को दुरेड़ी अंडर ब्रिज टनल की भारी भरकम दीवार भरभराकर गिर गई. गनीमत ये रही कि इस हादसे की चपेट में कोई नहीं आया. हादसे के बाद रास्ता मिट्टी और कंक्रीट के मलबे से पूरी तरह से ब्लॉक हो गया. झांसी-प्रयाजराज रेल लाइन पर बना यह अंडर ब्रिज बांदा रेलवे स्टेशन से तकरीबन 3 किलोमीटर की दूरी पर है.









