आगरा: बाहुबली जेल में, बेटी रुपाली दीक्षित मैदान में, अखिलेश ने 3 मिनट में फाइनल किया टिकट

वरुण सिन्हा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

यूपी में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए राजनीतिक दलों के कैंडिडेट्स की कई लिस्ट सामने आ चुकी है. इसी क्रम में समाजवादी पार्टी (एसपी) ने आगरा की फतेहाबाद सीट से रुपाली दीक्षित को अपना उम्मीदवार बनाया है. आपको बता दें कि रुपाली दीक्षित बाहुबली नेता अशोक दीक्षित की बेटी हैं. अशोक दीक्षित आजीवन कारावास की सज़ा काट रहे हैं.

रुपाली पहले बीजेपी में थीं मगर 2017 में टिकट नही मिल पाने के कारण उन्होंने इस बार समाजवादी पार्टी का हाथ थाम लिया. असल मे रुपाली समाजवादी सुप्रीमो अखिलेश यादव से जब मिलीं, तो अखिलेश यादव से उन्होंने 4 बातें कहीं कि कैसे अगले 5 साल में अगर वो जीत जाती हैं तो हर साल किस तरह से अपने क्षेत्र का विकास करेंगी और उसी समय उनका टिकट फाइनल कर दिया गया.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

बस 3 मिनट का समय था, रुपाली ने अपनी बात रखी, अखिलेश ने फाइनल किया टिकट

रुपाली कहती है कि उन्हें बस 3 मिनट समय मिला था अखिलेश यादव से मिलने का. उन 3 मिनट में ही रुपाली ने अखिलेश यादव को बताया कि आखिर उन्हें टिकट क्यों देना चाहिए. रुपाली ने बताया कि चुनाव जीतने के बाद क्षेत्र में वह क्या काम कर सकती हैं और तब अखिलेश ने पहले से घोषित उम्मीदवार का टिकट काट कर उन्हें मौका दिया.

जानिए रुपाली दीक्षित का पूरा परिचय

रुपाली ने इंग्लैंड में कार्डिफ यूनिवर्सिटी से एमबीए किया है. इसके अलावा रुपाली ने कई बड़ी कंपनियों में नौकरी भी की है. साल 2016 में वह राजनीति में आईं और 2017 में भाजपा की सदस्यता ली. अशोक दीक्षित की बेटी होने की वजह से भाजपा में शामिल होने पर इनको काफी विरोध भी झेलना पड़ा. 2017 में इन्होंने बीजेपी से टिकट मांगा, पर टिकट न मिलने पर रुपाली चुनाव नहीं लड़ सकीं. इस बार सपा ने पहले घोषित प्रत्याशी की टिकट काटकर रुपाली को मैदान में उतारा है.

ADVERTISEMENT

रुपाली कहती हैं कि महिलाएं अगर राजनीति में आगे आएंगी तो शायद उनके विकास की राह आसान होगी. वह कहती हैं कि इस विधानसभा में अकेली महिला प्रत्याशी हैं, इसलिए उन्हें महिलाओं और यूथ का साथ मिलने में आसानी होगी.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT