उन्नाव: गंजे दूल्हे ने लगाया था विग, फिर हुआ ऐसा कि खुल गई पोल, दुल्हन ने लौटा दी बारात

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

गंजेपन को लेकर आयुष्मान खुराना और यामी गौतम की फिल्म ‘बाला’ की कहानी से मिलता-जुलता वाकया उन्नाव जिले के सफीपुर इलाके में हो गया. यहां जयमाल होने के बाद अचानक दूल्हे को चक्कर आ गया. वो स्टेज पर ही गिर गया. उसी समय सिर सहलाते वक्त उसके गंजेपन का खुलासा हो गया.

यूपी के उन्नाव में एक दुल्हन ने अपनी बारात लौटा दी. दुल्हन को जयमाल के दौरान पता चला कि दूल्हे के बाल नकली हैं. उसने बिग लगा रखी है. लड़की ने शादी से साफ इंकार करते हुए बारात को जाने के लिए कह दिया. दूल्हे के बाल को लेकर बात इतनी आगे बढ़ गई कि पुलिस बुलानी पड़ी. बड़ी मुश्किल से पुलिस ने लड़की वालों को समझाकर मामला शांत कराया और बारात को वापस भेजा.

उन्नाव के सफीपुर में दिल्ली से बारात आई थी. लड़की वालों ने बारात का जोरदार स्वागत किया. नाचते-गाते बारात लड़की के दरवाजे पर पहुंची. यहां द्वारचार हुआ. फिर जयमाल का कार्यक्रम शुरू हुआ. रात करीब 10 बजे दूल्हा पंकज और दुल्हन स्टेज पर पहुंचे. दोनों ने एक दूसरे को जयमाला पहनाई. स्टेज राउंड-राउंड घूमने वाला था. कुछ देर तक स्टेज चारो तरफ घूमता रहा. इसके बाद दूल्हा-दुल्हन स्टेज से उतरने लगे. तभी दूल्हा पंकज बेहोश होकर गिर पड़ा.

चर्चा है कि उसको मिर्गी का दौरा आ गया. दूल्हे के गिरने से वहां हड़कंप मच गया. तुरंत लड़का-लड़की पक्ष के लोगों ने उसे उठाया और सोफे पर लिटाया. चेहरे पर पानी डाला. दूल्हन भी वहां खड़ी थी. वह भी घबरा गई. उसने दूल्हे के सिर पर हाथ फेरा तो विग निकल गई. बस, यहीं से पूरा मामला बिगड़ गया. अपने होने वाले पति को गंजा देखकर दुल्हन बिफर गई.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

दुल्हन जोर-जोर से चिल्लाने लगी और शादी करने से मना कर दिया. लड़की के परिवार वालों ने भी पहली बार दूल्हे को बिना विग के देखा तो वह भी चौंक गए. दुल्हन के शादी से मना करते ही दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए. दोनों पक्षों के लोगों ने दुल्हन को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह शादी के लिए तैयार नहीं हुई. दुल्हन के पिता ने दूल्हे के पिता अशोक कुमार पर धोखा देने का आरोप लगाकर शादी से इंकार कर बारातियों को बंधक बना लिया.

हंगामा इतना बढ़ गया कि किसी ने पुलिस को सूचना दे दी. पुलिस भी मौके पर पहुंची. परियर चौकी इंचार्ज रामजीत यादव गेस्ट हाउस पहुंचे. दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत कराया. दूल्हा पंकज बिना फेरों के बारात लेकर वापस लौट गया. वह दिल्ली में रहकर नौकरी करता है. दुल्हन प्राइवेट कॉलेज में टीचर है. बताया जा रहा है कि दूल्हे पक्ष ने लड़की वालों को 5 लाख 60 हजार रुपए भी दिए. इसके बाद दोनों पक्षों में समझौता हुआ. मामले में दोनों पक्षों की तरफ से पुलिस को कोई भी तहरीर नहीं दी गई है.

ADVERTISEMENT

महोबा: बारात लेकर जा रहे दूल्हे को पुलिस ने बीच में किया अरेस्ट, किशोरी से रेप का है आरोप

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT