गाजियाबाद में सिद्धार्थ विहार योजना के तहत 36 लाख में मिलेगा शानदार 1 BHK फ्लैट, यहां जानें घर से जुड़ी सारी डिटेल्स
गाजियाबाद में घर खरीदने वालों के लिए सुनहरा मौका सामने आया है. यूपी आवास परिषद की सिद्धार्थ विहार योजना के तहत 1 BHK फ्लैट्स की बिक्री शुरू हो गई है. आवेदन की आखिरी तारीख 15 सितंबर 2025 है.
ADVERTISEMENT

Ghaziabad Flat Scheme: अगर आप लंबे समय से गाजियाबाद में अपना घर खरीदना चाह रहें हैं तो आपके लिए एक शानदार अवसर सामने आया है. उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद (UPAVP) ने सिद्धार्थ विहार योजना के अंतर्गत किफायती दामों पर सरकारी फ्लैट्स की बिक्री शुरू की है. अगर आप लंबे समय से सुरक्षित और भरोसेमंद घर की तलाश में हैं तो बिना वक्त गवाए इस योजना का फायदा उठाएं. बता दें कि यह ऑफर "विशेष पंजीकरण योजना 3.0 विस्तार" के तहत शुरू की गई है और “पहले आओ–पहले पाओ” के आधार पर फ्लैट्स अलॉट किए जाएंगे. इस योजना की सबसे खास बात यह है कि सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों को केवल 50% भुगतान पर फ्लैट का कब्जा दिया जाएगा.









