उमेश पाल हत्याकांड में बड़ा खुलासा, बरेली जेल में अतीक का भाई अशरफ करता था मीटिंग, दो गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश की बरेली जेल में मंगलवार को अशरफ से गैर कानूनी तरीके से मुलाकात कराने में मददगार दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बरेली…
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश की बरेली जेल में मंगलवार को अशरफ से गैर कानूनी तरीके से मुलाकात कराने में मददगार दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बरेली की एसओजी ने बंदी एसओजी ने बंदी रक्षक शिवहरी अवस्थी के साथ कैंटीन में सामान सप्लाई करने वाले नन्हे उर्फ दयाराम को गिरफ्तार किया है. ये लोग जेल स्टाफ की मदद से अशरफ के के साले सद्दाम और उसके साथियों की बिना पर्ची के अशरफ से मुलाकात कराते थे.









