जमींदोज इमारतें, मलबे में लाशें… तुर्की से लौटी NDRF टीम ने बयां किया आंखों देखा हाल
तुर्की में आए विनाशकारी भूकंप के चलते अब तक हजारों लोगों की मौत हो गई है. तुर्की की मदद के लिए दुनियाभर के देश सामने…
ADVERTISEMENT

तुर्की में आए विनाशकारी भूकंप के चलते अब तक हजारों लोगों की मौत हो गई है. तुर्की की मदद के लिए दुनियाभर के देश सामने आए हैं. भारत ने भी अपना बचाव दल तुर्की भेजा था. भारत ने अपने भी ऑपरेशन दोस्त चलाया जिसके तहत तुर्की को हर संभव मदद की गई. साथ ही एनडीआरएफ की टीमें भी भेजी गई. वहीं रेस्क्यू के लिए तुर्की गई NDRF की टीम आज वापस भारत आ गई.









