बाबा राकेश टिकैत पर जिन लोगों ने बर्बता दिखाई वो आतंकी से कम नहीं...इकरा हसन का यह बयान वायरल, देखें वीडियो
मुजफ्फरनगर में जन आक्रोश रैली के दौरान भाकियू नेता राकेश टिकैत के साथ हुई धक्का-मुक्की और पगड़ी गिराने की घटना को लेकर सिसौली में पंचायत बुलाई गई. कैराना सांसद इकरा हसन ने इसे आतंकी जैसी हरकत बताते हुए तीखी निंदा की. किसान यूनियन ने आरोप लगाया कि शराब के नशे में 5-6 लोगों ने हमला किया था.
ADVERTISEMENT

मुजफ्फरनगर में 'जन आक्रोश रैली' में भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के नेता राकेश टिकैत के साथ धक्का-मुक्की और पगड़ी गिराने के मामले में आज (शनिवार) को सिसौली में पंचायत जारी है. इस पंचायत में भारी संख्या में भाकियू कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल हुए हैं. बता दें कि इस मौके पर कैराना सांसद इकरा हसन ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज करई. उन्होंने कहा कि पहलगाम में आतंकवादियों ने जो बर्बरता दिखाई उसकी कड़ी शब्दों में निंदा की जानी चाहिए. वहीं, इसके साथ उन्होंने कहा कि राकेश टिकैत का जिन लोगों ने अपमान किया वो भी किसी आतंकी से कम नहीं है.









