IIT-BHU से एमटेक करने वाला ये युवक हॉस्टल में नहाते स्टूडेंट्स का बनाता था वीडियो, मोबाइल चेक हुआ तो सबके उड़े होश!

रोशन जायसवाल

UP News: IIT-BHU से एमटेक कर रहे एक छात्र की सनसनीखेज हरकत ने सभी को चौंका दिया है. दरअसल छात्र अन्य छात्रों की नहाते हुए वीडियो रिकॉर्ड करता था.

ADVERTISEMENT

IIT BHU, BHU, Varanasi, Banaras Hindu University, Banaras Hindu University news, Varanasi news, IIT BHU video kand, up news, आईआईटी बीएचयू, वाराणसी, काशी न्यूज, यूपी न्यूज
up news प्रतीकात्मक फोटो (PC-AI)
social share
google news

UP News: उत्तर प्रदेश के वाराणसी से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां IIT-BHU एमटेक केमिकल छात्र की एक हरकत ने सभी को हिला कर रख दिया है. दरअसल एमटेक छात्र को रंगे हाथ अन्य छात्र की नहाते हुए वीडियो बनाते हुए पकड़ा गया है. खुलासा हुआ है कि ये छात्र अभी तक कई छात्रों की नहाते हुए वीडियो रिकॉर्ड कर चुका है. 

बताया जा रहा है कि ये खिड़की के माध्यम से छात्रों की नहाते हुए वीडियो बनाता था. इस घटना के बाद से हड़कंप मचा हुआ है. छात्रों का दावा है कि इसके पास कई छात्रों की प्राइवेट वीडियो हैं. छात्र का मोबाइल जब्त कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें: इटावा में नग्न होकर मंदिर जाने वाला ये विशाल यादव कौन है? इसकी कहानी ने सबको चौंका दिया

यह भी पढ़ें...

आरोपी छात्र की हरकत से छात्रों में गुस्सा

आईआईटी-बीएचयू की तरफ से आरोपी छात्र के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिया गया है. मगर अभी तक आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है. ऐसे में भारी संख्या में आईआईटी के छात्र देर रात लंका थाने में गए और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
बताया जा रहा है कि ये घटना अत्याधुनिक हॉस्टल पीसी रे स्थित रूम नंबर- 577 की है. इस हॉस्टल में छात्रों की पढ़ाई से लेकर खेल तक की सुविधा है. आरोपी के खिलाफ पुलिस में शिकायत कर दी गई है. मगर पुलिस भी बीएचयू के एक्शन का इंतजार कर रही है. 

छात्रों के प्राइवेट वीडियो शेयर भी किए हैं

बीएचयू के एक छात्र ने बताया कि आरोपी छात्र ने अपनी करतूत मान ली है. उसका ये भी कहना है कि उसने ये वीडियो आगे शेयर भी किए हैं. आरोपी छात्र ने 8वीं, 9वीं और 10वीं मंजिल के छात्रों के नहाते हुए वीडियो बनाए हैं. आरोपी ऊपर से ही मोबाइल के जरिए बाथरूम वीडियो बनाता था.

ये भी पढ़ें: अलीगढ़ में किरादार राहुल से बन गए शादीशुदा मकान मालकिन के संबंध! इस औरत ने कर दिया दिमाग हिलाने वाला काम

अभी तक छात्र के मोबाइल से क्या मिला?

बताया जा रहा है कि छात्र के मोबाइल से अभी तक 7 से 8 वीडियो मिले हैं. शक है कि छात्र के पास बड़ी संख्या में इस तरह के वीडियो हैं. पीड़ित छात्रों का आरोप है कि आरोपी छात्र इन वीडियो को या तो शेयर करता या फिर इसके नाम पर आने वाले समय में वह उन्हें ब्लैकमेल  करता.

    follow whatsapp