ये रहे UP Tak ‘लाख टके की बात’ कैम्पेन के 5 विजेता,और बेहतर बनने के लिए हमें मिले ये सुझाव
इंडिया टुडे ग्रुप के Tak परिवार के सदस्य यूपी तक के बढ़ते कदम को पाठकों के नजरिए से और मजबूती देने के लिए 5 खास…
ADVERTISEMENT
इंडिया टुडे ग्रुप के Tak परिवार के सदस्य यूपी तक के बढ़ते कदम को पाठकों के नजरिए से और मजबूती देने के लिए 5 खास पाठक सामने आए हैं. पाठकों की तरफ से आए तमाम विचारों में से हमने 5 बेशकीमती विचारों को चुना है जिन्होंने 60 शब्दों में हमें और बेहतर बनने का सुझाव दिया है. हम अपने उन तमाम पाठकों तक उनमें से ही इन 5 खास विचारों को साझा कर रहे हैं. हमने इन पांचों विजेताओं से बात की है. ऊपर शेयर किए गए वीडियो को क्लिक कर आप इनके सुझाव और यूपी तक से जुड़ने की वजह को जान सकेंगे.









