बसपा सुप्रीमो मायावती के पास जमीन पर बैठे विधायक की तस्वीर वायरल, क्या है इनकी कहानी?
उत्तर प्रदेश की राजनीति में मायावती फिर सुर्खियों में हैं. बसपा प्रमुख की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें बिहार के नव-निर्वाचित विधायक पिंटू यादव जमीन पर बैठे दिखाई दे रहे हैं. विवाद बढ़ने पर मायावती ने सफाई देते हुए कहा कि तस्वीर को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है.
ADVERTISEMENT

Picture: @Bsp4u
उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक बार फिर बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती सुर्खियों में हैं. सोशल मीडिया पर उनकी एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें बिहार के नव-निर्वाचित विधायक पिंटू यादव जमीन पर बैठे हैं और मायावती कुर्सी पर बैठी हैं. इस तस्वीर को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आईं हैं. इसी बीच मायावती ने इस मामले पर विस्तृत प्रतिक्रिया देते हुए राजनीतिक परिस्थितियों और बिहार में बसपा की बैठक को लेकर महत्वपूर्ण बातें कही हैं.









