स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी और हसीन जहां को लेकर आया हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, क्रिकेटर को लगा झटका

बीएस आर्य

UP News: क्रिकेटर मोहम्मद शमी और हसीन जहां के मामले में हाईकोर्ट का बड़ा फैसला आया है.

ADVERTISEMENT

Mohammed Sham, Mohammed Sham News, Hasin Jahan, Hasin Jahan news, up news, up latest news, हसीन जहां, मोहम्मद शमी, क्रिकेट, क्रिकेटर मोहम्मद शमी, यूपी न्यूज
File Photo मोहम्मद शमी के साथ हसीन जहां)
social share
google news

UP News: भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी और उनकी पूर्वी पत्नी हसीन जहां को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. बता दें कि मोहम्मद शमी को बड़ा झटका लगा है. दरअसल हसीन जहां ने कोलकाता हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. उन्होंने अपने और अपनी बेटी के भरण-पोषण की मांग की थी. अब इस याचिका पर हाईकोर्ट ने अहम फैसला सुनाया है.

हाईकोर्ट ने फैसला सुनाया है कि अब शमी को अपनी बेटी को हर महीने 4 लाख रुपये गुजारा भत्ता देना होगा. हाईकोर्ट ने ये रकम हसीन जहां और उनकी बेटी के पालन-पोषण के लिए तय कर दी है.

ये भी पढ़ें: बाबा की सरकार गिरेगी... आद्रा नक्षत्र की बात कहकर अफजाल अंसारी ने कर दिए बड़े दावे

यह भी पढ़ें...

हर महीने देंगे होंगे 4 लाख रुपये

अमरोहा जनपद के रहने वाले भारतीय टीम के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी को कोलकाता हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है. कोर्ट ने आदेश दिया है कि शमी अपनी पत्नी हसीन जहां और बेटी को हर महीने 4 लाख रुपये गुजारा भत्ता के तौर पर देंगे. 
बता दें कि शमी की बेटी अपनी मां हसीन जहां के साथ ही रहती है. फिलहाल मोहम्मद शमी की तरफ से इस मामले को लेकर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. 

हसीन जहां ने शमी पर बोला था जुबानी हमला

हसीन जहां शमी पर हमलावर होती रहती हैं. कुछ समय पहले हसीन जहां ने शमी को लेकर कहा था कि मोहम्मद शमी अरबपति इंसान है. क्या उसकी बेटी को एक अच्छे इंटरनेशनल स्कूल नहीं पढ़ना चाहिए? उसने मना कर दिया बेटी के एडमिशन के लिए. एक पिता की कोई भी जिम्मेदारी नहीं उठाता है. फिलहाल दोनों का रिश्ता और फिर रिश्ते में आई दरार खूब चर्चाओं में रही है.

    follow whatsapp