दूल्हे के पिता शाकिब ने पकड़ा उसकी साली का हाथ, फिर कासगंज के इस निकाह में दुल्हन पक्ष ने लड़के वालों के साथ ये किया
UP News: उत्तर प्रदेश के एटा के कासगंज से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां निकाह में जबरदस्त हंगामा हुआ है. ये पूरा विवाद जूता चुराई के दौरान हुआ.
ADVERTISEMENT

UP News: शादी के मौके पर अक्सर विवाद हो जाते हैं. मगर कभी-कभी कुछ विवाद ऐसे हो जाते हैं, जिसकी वजह से शादी तक टूटने की नौबत आ जाती है और भारी हंगामा हो जाता है. कुछ ऐसा ही उत्तर प्रदेश के एटा में हुआ. यहां कासगंज में निकाह हुआ. मगर निकाह के दौरान जूता चुराई की रस्म में कुछ ऐसा हुआ कि जबरदस्त हंगामा मच गया और बारात बिना दुल्हन के ही लौट गई.
दरअसल दूल्हे के पिता ने दूल्हे की साली का हाथ पकड़ लिया. ये सब कुछ जूता चुराई की रस्म के दौरान हुआ. इसके बाद दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और निकाह में भारी हंगामा मच गया. रातभर पंचायत चली और बारात बिना दुल्हन के ही वापस लौट गई.
दूल्हे के पिता ने पकड़ लिया हाथ
ये पूरा मामला थाना राजा का रामपुर क्षेत्र के गांव लुहारी गवी से सामने आया है. यहां कासगंज में शनिवार को निकाह हुआ. निकाह के दौरान जूता-चुराई की रस्म की जा रही थी. इस दौरान साली ने अपने जीजा से 1000 रुपये मांगे. मगर जीजा ने साली को सिर्फ 200 रुपये ही दिए, विवाद तब हुआ जब लड़के के पिता शाकिब खान बीच में आ गए.
यह भी पढ़ें...
ये भी पढ़ें: 27 साल पहले मरी बच्ची सपने में आकर करती थी ये बात, लंदन की मुस्लिम महिला अंबिया बानो हुई इतनी परेशान आना पड़ा काशी
आरोप है कि दूल्हे के पिता शाकिब खान ने साली का हाथ पकड़ लिया. उसने लड़की से कहा कि अगर जूता पैरों में पहनाओ, तभी ही पैसा मिलेगा. ये देख लड़की वाले भड़क गए और देखते ही देखते निकाह में भारी हंगामा हो गया. दुल्हन पक्ष ने आरोप लगाया कि दूल्हा पक्ष ने उनकी बेटी को अपमानित किया. दुल्हन पक्ष का ये भी कहना है कि उन्होंने निकाह में काफी पैसा खर्च किया. मगर उनकी बेटी का अपमान किया गया.
पुलिस भी आई मगर नहीं सुलझा मामला
बता दें कि निकाह में हंगामे की सूचना पुलिस को भी मिली. मौके पर पुलिस आई. पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की और सुलह करवाने के प्रयास किए. मगर पुलिस भी दोनों पक्षों में सुलह नहीं करवा पाई. ऐसे में निकाह टूट गया औऱ बिना दुल्हन के ही बारात लौटी.
ये भी पढ़ें: प्रभाकर रचा रहा था शादी तभी मंडप में छोटे बच्चे को लेकर पहुंच गई प्रेमिका नेहा प्रजापति! फिर मचा बवाल