दूल्हे के पिता शाकिब ने पकड़ा उसकी साली का हाथ, फिर कासगंज के इस निकाह में दुल्हन पक्ष ने लड़के वालों के साथ ये किया
UP News: उत्तर प्रदेश के एटा के कासगंज से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां निकाह में जबरदस्त हंगामा हुआ है. ये पूरा विवाद जूता चुराई के दौरान हुआ.
ADVERTISEMENT

UP News
UP News: शादी के मौके पर अक्सर विवाद हो जाते हैं. मगर कभी-कभी कुछ विवाद ऐसे हो जाते हैं, जिसकी वजह से शादी तक टूटने की नौबत आ जाती है और भारी हंगामा हो जाता है. कुछ ऐसा ही उत्तर प्रदेश के एटा में हुआ. यहां कासगंज में निकाह हुआ. मगर निकाह के दौरान जूता चुराई की रस्म में कुछ ऐसा हुआ कि जबरदस्त हंगामा मच गया और बारात बिना दुल्हन के ही लौट गई.









