लेटेस्ट न्यूज़

प्रभाकर रचा रहा था शादी तभी मंडप में छोटे बच्चे को लेकर पहुंच गई प्रेमिका नेहा प्रजापति! फिर मचा बवाल

अलीम सिद्दीकी

जालौन नें प्रभाकर नाम के शख्स की शादी में उस वक्त हंगामा मच गया जब प्रेमिका नेहा प्रजापति छोटे बच्चे के साथ मंडप पहुंची और धोखे का आरोप लगाया. जानिए फिर क्या हुआ.

ADVERTISEMENT

wedding drama
wedding drama
social share

जालौन के कोंच नगर में 9 मई की शाम एक शादी उस वक्त बवाल में बदल गई जब एक महिला अपनी छोटे बचेची को गोद में लेकर शादी के मंडप में पहुंच गई. ये महिला कोई और नहीं, बल्कि दूल्हे की कथित प्रेमिका थी, जिसने न केवल शादी रुकवा दी बल्कि मंडप में ऐसा हंगामा किया कि पूरी बारात सन्न रह गई. मामला फिल्मी भले लगे, लेकिन सच्चाई ने सभी को चौंका दिया.

यह भी पढ़ें...