औरैया में पति दिलीप की हत्या करवाने वाली प्रगति यादव की BF अनुराग के साथ सामने आई पहली तस्वीर
Auraiya Dileep Hatyakand: औरैया में दिलीप यादव हत्याकांड का खुलासा! पत्नी प्रगति यादव ने प्रेमी अनुराग यादव संग मिलकर दी सुपारी, शादी के 15 दिन बाद हुई हत्या. जानिए पूरी कहानी और वायरल सेल्फी का सच.
ADVERTISEMENT

Auraiya Dileep Hatyakand: मेरठ में सौरभ राजपूत हत्याकांड की तरह औरैया जिले में भी इससे मिलता-जुलता मामला सामने आया है. आरोप है कि यहां सहार क्षेत्र में दिलीप यादव नामक शख्स की उसकी पत्नी प्रगति यादव ने अपनी प्रेमी अनुराग यादव की मदद से सुपारी देकर हत्या करवा दी. यहां गौर करने वाली बात यह है कि घटना दिलीप यादव (25) और प्रगति यादव (22) की शादी के बमुश्किल 15 दिन बाद 19 मार्च को हुई. वहीं, इस बीच प्रगति और अनुराग की एक सेल्फी सामने आई है. सम्भवता यह सेल्फी प्रगति ने ली है. अनुमान लगाया जा सकता है कि यह तस्वीर प्रगति और दिलीप की शादी से पहले की है.
कैसे घटी थी घटना?
सहार थाना के प्रभारी पंकज मिश्रा ने बताया कि 'घटना वाले दिन 19 मार्च को पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक खेत में घायल अवस्था में पड़ा है. पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को इलाज के लिए बिधूना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया और परिजनों को घटना की जानकारी दी गई.' उन्होंने बताया, ‘‘दिलीप को 19 मार्च की रात सैफई अस्पताल ले जाया गया. इसके बाद उसे ग्वालियर और फिर 19 मार्च को आगरा ले जाया गया. हालत गंभीर होने पर परिजनों ने उसे 20 मार्च को औरैया के एक अस्पताल में भर्ती कराया. अगले दिन 21 मार्च की रात उसकी मौत हो गई. इसके बाद शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया."
दिलीप की हत्या के लिए दी गई 2 लाख की सुपारी
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हत्यारों की पहचान की गई. उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान दिलीप यादव की पत्नी प्रगति यादव, उसके प्रेमी अनुराग उर्फ मनोज और रामजी चौधरी के रूप में हुई है. पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिजीत आर शंकर ने बताया कि प्रगति और उसके प्रेमी अनुराग उर्फ मनोज ने मिलकर दिलीप की हत्या की साजिश रची थी. एसपी ने बताया कि आरोपियों ने दिलीप की हत्या के लिए रामजी चौधरी को दो लाख रुपये की सुपारी दी थी.
यह भी पढ़ें...
एसपी ने बताया कि चौधरी ने दिलीप को धोखे से बुलाया और मोटरसाइकिल पर बैठा कर खेतों की तरफ ले गया, जहां उसने दिलीप के साथ मारपीट की और गोली मार दी. इसके बाद वह दिलीप को मरा समझकर फरार हो गया. पुलिस सूत्रों ने बताया कि दिलीप की शादी इसी महीने पांच मार्च को प्रगति के साथ हुई थी. प्रगति का प्रेम प्रसंग गांव के ही अनुराग से था. प्रगति और उसके प्रेमी ने मिलकर दिलीप को रास्ते से हटाने की साजिश रची और अछल्दा निवासी रामजी चौधरी को दो लाख रुपये की सुपारी देकर दिलीप की हत्या का काम सौंपा.