लेटेस्ट न्यूज़

छात्रों ने देखी ग्रामीण यूपी की बदलती तस्‍वीर, जानें जल जीवन मिशन के बारे में

यूपी तक

 Jal Jeevan Mission: अरे मोहिनी देखो इस मशीन से पानी कैसे झट से साफ हो रहा है…अरे कपिल यहां तो एक मिनट से भी कम…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share

Jal Jeevan Mission: अरे मोहिनी देखो इस मशीन से पानी कैसे झट से साफ हो रहा है…अरे कपिल यहां तो एक मिनट से भी कम समय में ईंट चकनाचूर हो रही…कुछ ऐसा ही नजारा जल ज्ञान यात्रा के दौरान देखने को मिला जब छात्र-छात्राओं ने जल जीवन मिशन से जुड़ी परियोजनाओं को नजदीक से जाना. नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग की ओर से आयोजित ‘जल ज्ञान यात्रा’ में छात्र-छात्राओं ने उत्‍सुकता संग जल निगम की प्रयोगशाला, ओएचटी, एसटीपी, मेटिरियल टेस्टिंग लैब की कार्यप्रणाली को समझा. राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के किसान बाजार स्थित कार्यालय से गुरुवार को जल ज्ञान यात्रा का शुभारंभ किया गया. जिसके तहत सरकारी व प्राइवेट स्‍कूल के लगभग 150 छात्र-छात्राओं का दल लखनऊ में जल जीवन मिशन की परियोजनाओं के शैक्षिक भ्रमण पर गया.

यह भी पढ़ें...