स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल 10 दिन रहेंगी महाकुंभ के इस शिविर में और करेंगी त्रिवेणी स्नान, इनकी कहानी जानिए

यूपी तक

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में शामिल होने के लिए विश्व की जानी मानी कंपनी ‘एप्पल’ के को- फाउंडर स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पावेल जॉब्स भी प्रयागराज पहुंच रही हैं.  यहां वह अपने गुरु के शिविर में रहेंगी.

ADVERTISEMENT

Laurene Powell Jobs PC- University of Pennsylvania
Laurene Powell Jobs PC- University of Pennsylvania
social share
google news

Steve Job Wife in Kumbh Mela 2025: विश्व के सबसे बड़े आध्यात्मिक समागम मेला महाकुम्भ 25 लगातार चर्चाओं में बना हुआ है. इस आयोजन में शामिल होने के लिए देश-विदेश से बड़े-बड़े संत, कारोबारी और भक्त प्रयागराज पहुंचेंगे. अब महाकुंभ में शामिल होने के लिए विश्व की जानी मानी कंपनी ‘एप्पल’ के को- फाउंडर स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पावेल जॉब्स भी प्रयागराज पहुंच रही हैं.  यहां वह अपने गुरु के शिविर में रहेंगी.

बता दें कि एप्पल के फाउंडर स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पावेल जॉब्स अपने गुरु निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि के शिविर में पहुंच रही हैं. दरअसल लॉरेन पावेल जॉब्स ने आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलशानंद से दीक्षा प्राप्त की हुई है. वह प्रयागराज महाकुंभ 2025 में अपने गुरु आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि के कैंप में पहुंच रही हैं. यहां वह स्वामी कैलशानंद के सानिध्य में रहकर उनसे आशीर्वाद प्राप्त करेंगी. 

शिविर में की गई रहने की व्यवस्था

मिली जानकारी के मुताबिक, लॉरेन पावेल जॉब्स त्रिवेणी में स्नान भी करेंगी. लॉरेन पावेल जॉब्स की ठहरने की व्यवस्था आचार्य महामंडलेश्वर कैलाश आनंद गिरि के शिविर में ही की गई है. वह यहां करीब 10 दिन रहने वाली हैं. 

यह भी पढ़ें...

हिंदू धर्म से है खास लगाव

बता दें कि एप्पल के को- फाउंडर स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन का हिंदू धर्म में खासा लगाव रहा है. इसी के चलते उन्होंने आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि से दीक्षा प्राप्त की है. अरबपति लॉरेन पोष पूर्णिमा पर त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगाएंगी. लॉरेंस के शिविर में पहुंचने को लेकर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि के शिविर में सुरक्षा के खास प्रबंधन किये गए है.

बता दें कि स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन विश्व की जानी मानी उद्योगपति हैं. विश्व में उनका एक बड़ा नाम है. ऐसे में महाकुंभ में उनका आना, चर्चाओं में बना हुआ है.

    follow whatsapp