प्रयागराज महाकुंभ आ रही स्पेशल ट्रेन पर झांसी में भीड़ ने कर दिया हमला और जमकर पथराव, क्यों? ये पता चला
UP News: प्रयागराज महाकुंभ को लेकर चलाई जा रही महाकुंभ स्पेशल ट्रेन पर हमला हुआ है. ये हमला झांसी रेल मंडल के हरपालपुर रेलवे स्टेशन पर किया गया है. ये ट्रेन प्रयागराज आ रही थी. मगर रास्ते पर भीड़ ने इसपर हमला कर दिया.
ADVERTISEMENT

UP News: प्रयागराज महाकुंभ को लेकर चलाई जा रही महाकुंभ स्पेशल ट्रेन पर हमला हुआ है. ये हमला झांसी रेल मंडल के हरपालपुर रेलवे स्टेशन पर किया गया है. ये ट्रेन प्रयागराज आ रही थी. मगर रास्ते पर भीड़ ने इसपर हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि भारी भीड़ ने महाकुंभ जा रही स्पेशल ट्रेन पर पथराव किया है और तोड़-फोड़ की है.
इस हमले से ट्रेन में बैठे यात्री काफी दहशत में आ गए. अब इस हमले की वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही हैं. सामने ये भी आ रहा है कि जिन लोगों ने ट्रेन पर पथराव और हमला किया है, वह ट्रेन में बैठना चाह रहे थे. मगर ट्रेन का दरवाजा बंद था. इससे ये लोग भड़क गए.
प्रयागराज महाकुंभ जा रही थी स्पेशल ट्रेन
मिली जानकारी के मुताबिक, झांसी से प्रयागराज महाकुंभ स्पेशल ट्रेन प्रयागराज जा रही थी. ट्रेन अभी झांसी रेल मंडल के हरपालपुर स्टेशन पहुंची ही थी कि वहां मौजूद भीड़ ने ट्रेन के अंदर जाने की कोशिश की. मगर ट्रेन का गेट अंदर से बंद था. लोग इस ट्रेन का काफी समय से इंतजार कर रहे थे और सभी को महाकुंभ जाना था.
यह भी पढ़ें...
ये देख लोग भड़क गए. लोगों ने ट्रेन पर पथराव करना शुरू कर दिया. जमकर ट्रेन में तोड़-फोड़ की. ट्रेन के अंदर बैठे लोग ये देखकर दहशत में आ गए. अब ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
रेलवे की तरफ से ये कहा गया?
इस पूरे मामले पर झांसी रेल मंडल के जनसम्पर्क अधिकारी मनोज कुमार ने बताया, आरपीएफ और जीआरपी ने फौरन एक्शन लिया और भीड़ को काबू किया गया. ट्रेन को सुरक्षित तरीके से रवाना कर दिया गया. हम अपील करते हैं कि एक-दूसरे का सहयोग करे. रेलवे की तरफ से प्रयागराज महाकुंभ में कई स्पेशल ट्रेन चलवाई जा रही हैं.