नैनी सेंट्रल जेल में बंद माफिया अतीक अहमद के बेटे अली की बैरक से मिला कुछ ऐसा, डिप्टी जेलर तक नप गए, क्या था वो?
UP News: माफिया अतीक अहमद का बेटा अली प्रयागराज की नैनी जेल में बंद है. अब उसकी बैरक से कुछ ऐसा मिला है, जिससे हड़कंप मचा दिया है.
ADVERTISEMENT

Atiq Ahmed son ali ahmed
UP News: प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल में माफिया अतीक अहमद का बेटा अली अहमद बंद है. अब अली अहमद की बैकर से कुछ ऐसा मिला है, जिससे हड़कंप मच गया है. दरअसल मंगलवार के दिन जेल डीआईजी राजेश श्रीवास्तव रूटीन चेकिंग पर आए हुए थे. इस दौरान उन्होंने जेल की हाई सिक्योरिटी बैरक की भी तलाशी ली. इस बैरक में अली अहमद बंद है. इस दौरान बैरक से जो मिला, उसे देश जेल अधिकारी भी चौंक गए. बता दें कि अली की बैरक से 1100 रुपये बरामद किए गए हैं.









