बेसमेंट वाली लाइब्रेरी में डूबी श्रेया यादव और उधर खान सर से मांगे गए कोचिंग के कागज फिर ये हुआ
Khan Sir News: दिल्ली के RAU's IAS Coaching Centre में बीते दिनों हुई यूपी की श्रेया यादव समेत तीन छात्रों की मौत के बाद से देशभर के नामी-गिरामी कोचिंग संस्थान सवालों के घेरे में आ गए हैं.
ADVERTISEMENT

Khan Sir News: दिल्ली के RAU's IAS Coaching Centre में बीते दिनों हुई यूपी की श्रेया यादव समेत तीन छात्रों की मौत के बाद से देशभर के नामी-गिरामी कोचिंग संस्थान सवालों के घेरे में आ गए हैं. दरअसल, इसकी वजह यह है ज्यादातर कोचिंग संस्थानों की क्लास बेसमेंट में चली जा रहीं, जो नियमों के खिलाफ है. बता दें कि दिल्ली और नोएडा की कई कोचिंग कंपनियों के खिलाफ प्रशासन करवाई कर चुका है. वहीं, बिहार के पटना में अधिकारी जब मशहूर टीचर Khan Sir के कोचिंग सेंटर में पहुंचे, तो गजब नजारा देखने को मिला. खबर में आगे विस्तार से पूरा मामला जानिए.









