लेटेस्ट न्यूज़

Navratri 2024: 3 अक्टूबर से नवरात्र शुरू, नोट कर लें घटस्थापना मुहूर्त से लेकर सभी जरूरी जानकारियां

यूपी तक

Shardiya Navratri 2024: आश्विन शरद नवरात्र का पावन पर्व इस साल 3 अक्टूबर (गुरुवार) से शुरू हो रहा है. यह नौ दिवसीय त्योहार मां दुर्गा के नौ रूपों की उपासना और शक्ति की साधना के लिए समर्पित होता है.

ADVERTISEMENT

UP Tak
Shardiya Navratri
social share

Shardiya Navratri 2024: आश्विन शरद नवरात्र का पावन पर्व इस साल 3 अक्टूबर (गुरुवार) से शुरू हो रहा है. यह नौ दिवसीय त्योहार मां दुर्गा के नौ रूपों की उपासना और शक्ति की साधना के लिए समर्पित होता है. नवरात्र के दौरान देशभर में विशेष पूजा, व्रत और धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया जाएगा. इस अवसर पर श्रद्धालु उपवास रखकर मां दुर्गा की कृपा प्राप्त करने की कामना करते हैं. इस महापर्व में मां भगवती के नौ रूपों शैलपुत्री,ब्रह्मचारिणी,चंद्रघंटा,कूष्मांडा,स्कंदमाता,कात्यायनी,कालरात्रि,महागौरी और सिद्धदात्री देवी की पूजा की जाती है. ऐसे में श्री कैलख ज्योतिष एवं वैदिक संस्थान ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रोहित शास्त्री ने नवरात्रि के शुभ मुहूर्त और इसके विशेषता की जानकारी दी है.

यह भी पढ़ें...