UP दिवस पर वैज्ञानिक ऋतु करिधाल को मिलेगा यूपी गौरव सम्मान, जानें कौन हैं ये?
लखनऊ की डॉक्टर ऋतु करिधल श्रीवास्तव ने ‘चंद्रयान 3 मिशन’ को लीड करने में अहम भूमिका निभाई थी. ऋतु करिधल श्रीवास्तव ‘रॉकेट वुमन’ के नाम से फेमस हैं.
ADVERTISEMENT
यूपी के स्थापना दिवस ‘यूपी दिवस’ में वैज्ञानिक ऋतु करिधाल को यूपी गौरव सम्मान मिलेगा. 24 जनवरी को यूपी दिवस मनाया जाता है. अन्य कई प्रतिभाओं का सम्मान होगा. लखनऊ की डॉक्टर ऋतु करिधल श्रीवास्तव ने ‘चंद्रयान 3 मिशन’ को लीड करने में अहम भूमिका निभाई थी. ऋतु करिधल श्रीवास्तव ‘रॉकेट वुमन’ के नाम से फेमस हैं.
कौन हैं ऋतु करिधाल?
ऋतु करिधाल लखनऊ में पली बढ़ी हैं. उन्होंने लखनऊ यूनिवर्सिटी से भौतिकी में एमएससी की है. विज्ञान और अंतरिक्ष में रुचि को देखते हुए ऋतु ने बंगलूरु के भारतीय विज्ञान संस्थान में प्रवेश लेकर पढ़ाई की. उसके बाद ऋतु ने इसरो (ISRO) ज्वाइन किया.
बता दें कि एयरोस्पेस में विशेषज्ञता हासिल करने वाली ऋतु का पूरा करियर उपलब्धियों से भरा रहा है. 2007 में ऋतु को यंग साइंटिस्ट अवार्ड भी मिल चुका है. अलग-अलग मिशन में उनकी भूमिका को लेकर देश की प्रमुख अंतरिक्ष विज्ञानियों में उनका नाम शामिल है. उनकी कामयाबी को देखते हुए ही उन्हें ‘रॉकेट वुमन’ भी कहा जाता है. ऋतु ने साल 1997 में ISRO के साथ काम करना शुरू किया था.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT