अखिलेश यादव बोले- भाजपा और कांग्रेस की नीतियां एक जैसी हैं, दोनों ने लूट मचाई

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को आरोप लगाया कि मध्य प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और विपक्षी दल कांग्रेस की नीतियां एक जैसी हैं और दोनों पार्टियां भ्रष्टाचार और लूट में लिप्त हैं.

चुनावी राज्य मध्य प्रदेश के दमोह और कटनी में जनसभाओं को संबोधित करते हुए यादव ने कहा कि इन पार्टियों की गलत नीतियों के कारण किसान परेशान हैं जबकि महंगाई और बेरोजगारी बढ़ रही है.

उन्होंने कहा,‘‘ भाजपा और कांग्रेस एक ही हैं। उनकी नीतियां एक जैसी हैं. दोनों पार्टियों ने मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार और लूट मचा रखी है.’’

यादव ने आरोप लगाया,

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

‘‘दोनों पार्टियों ने दलितों और आदिवासियों को धोखा दिया है. उन्होंने यह सुनिश्चित किया है कि दलित और आदिवासी लोग गरीब रहें और उन्होंने अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) को 27 प्रतिशत आरक्षण भी नहीं दिया.’’

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस की गलत नीतियों के कारण समाज का हर वर्ग परेशान है.

उन्होंने कहा कि पहले कांग्रेस की नीतियां गरीबों, किसानों और युवाओं के हितों के लिए हानिकारक थीं और अब भाजपा भी उसी राह पर है.

यादव ने दोनों पार्टियों पर ओबीसी, दलित और आदिवासियों से झूठे वादे करने और उन्हें धोखा देने का आरोप लगाया. यादव ने कहा, ‘‘उन्होंने युवाओं का भविष्य खराब कर दिया है.’’

ADVERTISEMENT

उन्होंने लोगों से 17 नवंबर को मतदान के दिन दोनों पार्टियों को सबक सिखाने की अपील की. यादव ने कहा कि जिन राज्यों में गरीब, किसान, ओबीसी, दलित, अल्पसंख्यक और आदिवासी एक साथ आ जाएं वहां भाजपा और कांग्रेस का सफाया किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि सपा किसानों, गरीबों और युवाओं के हित के लिए लड़ेगी.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT