इस साल गणतंत्र दिवस के मौके पर निकाली गई झाकियों में यूपी की झांकी को पहला स्थान मिला है. गौरतलब है कि इस बार यूपी की झांकी में काशी विश्वनाथ धाम को दर्शाया गया था. यूपी को लगातार दूसरी बार राज्यों की झांकी में प्रथम पुरस्कार मिला है. इससे पहले 2021 की गणतंत्र दिवस परेड में भी यूपी की झांकी का पहला पुरस्कार मिला था.