फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा के खिलाफ कोर्ट ने जारी किया गैर-जमानती वारंट, जानें पूरा मामला

आमिर खान

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

फिल्म अभिनेत्री और रामपुर से पूर्व सांसद जयाप्रदा के खिलाफ कोर्ट ने एनबीडब्ल्यू वारंट यानी गैर-जमानती वारंट जारी किया है. जयाप्रदा पर लोकसभा चुनाव के दौरान थाना स्वार पर चुनाव आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज है, जिसको लेकर जयाप्रदा पिछली कई तारीखों से कोर्ट में उपस्थित नहीं हो रही थी.

जयाप्रदा की बराबर कोर्ट में हाजिरी माफी आ रही थी, जिसको लेकर कोर्ट ने नाराजगी जताई और सोमवार को भी कोर्ट ने जयाप्रदा को व्यक्तिगत उपस्थिति होने का आदेश दिए थे.

सोमवार को जयाप्रदा भी नहीं आई तो कोर्ट ने जयाप्रदा के खिलाफ एनबीडब्लू वारंट जारी किया और अब इस मामले की अगली सुनवाई 21 अक्टूबर को होनी है.

इस मामले पर अभियोजन अधिकारी अमरनाथ तिवारी ने बताया कि जयाप्रदा के खिलाफ थाना स्वार पर चुनाव आचार संहिता उल्लंघन का एक मामला दर्ज है, जिसमें पत्रावली आज 313 सीआरपीसी में नियत थी.

न्यायालय द्वारा व्यक्तिगत कोर्ट में पेश होने के निर्देश दिए जाने के बाद भी आज जयाप्रदा न्यायालय में उपस्थित नहीं हुई.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

इस पर न्यायालय ने एनबीडब्ल्यू वारंट जारी करते हुए 21 अक्टूबर की तिथि नियत की है. अमरनाथ तिवारी ने कहा कि एनबीडब्ल्यू का मतलब होता है, गैर-जमानती वारंट अगली तारीख 21 अक्टूबर है.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT