पति ने PCS ज्योति मौर्य से लगाए थे रिश्ते के आरोप, सस्पेंड कमांडेंट मनीष दुबे को मिल गई राहत
PCS Jyoti Maurya News: उत्तर प्रदेश का पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य का बहुचर्चित केस ने लंबे अर्से के बाद एक बार फिर चर्चा में आ गया है. खबर में आगे जानिए क्या है लेटेस्ट मामला?
ADVERTISEMENT

SDM Jyoti Maurya (R), her husband Alok Maurya (L) and her alleged lover Manish Dubey (M)
PCS Jyoti Maurya News: उत्तर प्रदेश का पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य का बहुचर्चित केस ने लंबे अर्से के बाद एक बार फिर चर्चा में आ गया है. इस बार चर्चा ज्योति मौर्य की वजह से नहीं बल्कि शादीशुदा अफसर से संबंध रखने के आरोपी रहे कमांडेंट मनीष दुबे को लेकर है. असल में शासन ने इस मामले में कमांडेंट मनीष दुबे को सस्पेंड कर दिया था. अब इतने दिनों बाद जाकर ऑफिसर मनीष दुबे को राहत मिली है और ये राहत आई है कोर्ट के रास्ते.









