पैरोल पर आए राम रहीम ने हनीप्रीत का बदला नाम, भक्तों के बीच नए नाम का किया ऐलान, जानें
हरियाणा की सुनारिया जेल से पैरोल पर आए राम रहीम ने हनीप्रीत का नाम बदल दिया है. राम रहीम ने कहा कि अब बेटी हनीप्रीत…
ADVERTISEMENT
हरियाणा की सुनारिया जेल से पैरोल पर आए राम रहीम ने हनीप्रीत का नाम बदल दिया है.
राम रहीम ने कहा कि अब बेटी हनीप्रीत को रूहानी दीदी के नाम से जाना जाएगा.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
साथ ही उसने गद्दी और गुरु बदलने की चर्चाओं पर भी विराम लगा दिया है.
उसने कहा कि डेरे के गुरु हम थे, हम हैं और हम रहेंगे.
ADVERTISEMENT
डेरे पर साद संगत को संबोधित करते हुए राम रहीम ने दोनों बयान जारी किया है.
राम रहीम ने बागपत के बरनावा आश्रम से ऑनलाइन आकर भक्तों से संवाद किया.
ADVERTISEMENT
सुनारिया जेल में बंद राम रहीम को 40 दिनों की पैरोल मिली हुई है.
वो इन दिनों यूपी के बागपत स्थित बरनावा आश्रम में रह रहा है.
ADVERTISEMENT