अखिलेश ने इस एक ट्वीट में बता दिया राज्यसभा चुनाव का रिजल्ट? तीसरे कैंडिडेट पर ये बोले
उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की 10 सीटों के लिए होने वाला चुनाव रोचक मोड़ पर पहुंच गया है. समाजवादी पार्टी के कई विधायकों की तरफ से क्रॉस वोटिंग करने की खबर है.
ADVERTISEMENT

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की 10 सीटों के लिए होने वाला चुनाव रोचक मोड़ पर पहुंच गया है. समाजवादी पार्टी के कई विधायकों की तरफ से क्रॉस वोटिंग करने की खबर है. अबतक मिली जानकारी के मुताबिक सपा की तरफ से विधायक अभय सिंह, राकेश सिंह, राकेश पांडेय, विनोद चतुर्वेदी, मनोज पांडेय और पूजा पाल ने बीजेपी के उम्मीदवार का समर्थन किया है. मनोज पांडेय ने तो वोटिंग से पहले सपा के चीफ व्हिप पद से इस्तीफा भी दे दिया. तमाम विधायक अंतरात्मा की आवाज सुनने का दावा कर रहे हैं. अभी राज्यसभा चुनाव के नतीजे घोषित नहीं हुए हैं, लेकिन अखिलेश यादव का एक ऐसा ट्वीट आया है, जिसके बाद परिणाम का अंदाज लगाना मुश्किल नहीं लग रहा.









