राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह का दावा- बच्चे और ससुर मेरे साथ हैं, क्या है ये इनसाइड स्टोरी?
Raja Bhaiya Wife Bhanvi Singh News: जनसत्ता दल (लोकतंत्रिक) के मुखिया रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह और एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह के बीच का विवाद अब तूल पकड़ता जा रहा है. भानवी सिंह के आरोपों के बाद राजा भैया के भाई अक्षय प्रताप सिंह ने जवाब देते हुए कहा था कि 'आप सही होतीं तो भईया आपके साथ होते, बच्चे आपका साथ देते. अब भानवी सिंह ने अक्षय प्रताप के पलटवार का जवाब दिया है.
ADVERTISEMENT

Raja Bhaiya Wife Bhanvi Singh News: जनसत्ता दल (लोकतंत्रिक) के मुखिया रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह और एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह के बीच का विवाद अब तूल पकड़ता जा रहा है. बता दें कि भानवी सिंह के आरोपों के बाद राजा भैया के भाई अक्षय प्रताप सिंह ने जवाब देते हुए कहा था कि 'आप सही होतीं तो भईया आपके साथ होते, बच्चे आपका साथ देते.' वहीं, अब भानवी सिंह ने अक्षय प्रताप के पलटवार का जवाब दिया है. उन्होंने कहा है कि 'मेरे बच्चे और ससुर मेरे साथ हैं.' अब खबर में आगे तफ्सील से जानें आखिर क्या है पूरा मामला?
भानवी सिंह ने क्या आरोप लगाया था?
आपको बता दें कि भानवी सिंह ने EOW (इकोनॉमिक ऑफेंसिस विंग) पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा था कि EOW राजा भैया के भाई अक्षय प्रताप सिंह को बचाने की कोशिश कर रही है. ऐसे में उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मामले में हस्तक्षेप कर उन्हें न्याय दिलाने की मांग की.
अक्षय प्रताप ने दिया जवाब
एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह ने X (पूर्व में ट्विटर) पर कहा, "पूर्व भाभी साब, सांच को आंच नहीं. जांच चाहे जहां चले, जीत सत्य की ही होनी है. आप सही होतीं तो भईया आपके साथ होते, बच्चे आपका साथ देते, पर इस जालसाज़ी और झूठ में वो भी आपके साथ नहीं हैं.आपने औरों के साथ भी जो धोखाधड़ी की है समय के साथ वो भी सबके सामने आना ही है. प्रभु श्री राम आपको सुबुद्धि दें कि आप परिवार की और भईया की इज्जत सोशल मीडिया पर उछालना बंद करें. ये सलाह मैं आपको पहले भी दे चुका हूं."
उन्होंने आगे कहा, "किसी भी कानूनी लड़ाई के लिए मैं तैयार हूं, न्याय प्रणाली पे मुझे भरोसा है, पर लगता है आपको नहीं, तभी आपको भारत सरकार की एजेंसियां और कोर्ट बिकाऊ लगते हैं. आपके निशाने पर सिर्फ मैं ही अकेला नहीं, भईया के जो भी करीबी हैं उन सभी पर आपने केस ठोक रखा है, धन के लालच में और कितना गिरेंगी? समय के साथ सच्चाई और आपकी असलियत सबके सामने अवश्य आयेगी. सत्यमेव जयते."
यह भी पढ़ें...
अक्षय के पलटवार का भानवी ने दिया जवाब
आपको बता दें कि अक्षय प्रताप सिंह के पलटवार का भानवी सिंह ने जवाब दिया. भानवी सिंह ने कहा, "झूठ, फ्रॉड और साज़िश सबका एक रोज अंत होता है. मेरे बच्चे और ससुर मेरे साथ हैं. किसी ने सही कहा है, घर बर्बाद करने के लिए एक ही शकुनी काफी होता है."
क्या है भानवी का अक्षय प्रताप से विवाद
आपको बता दें कि भानवी सिंह ने अक्षय प्रताप के खिलाफ EOW में वित्तीय गड़बड़ी को लेकर केस दर्ज कराया था. मिली जानकारी के अनुसार, भानवी और अक्षय एक कंपनी साथ में मिलकर चला रहे थे. भानवी का आरोप है कि अक्षय ने उनके फर्जी साइन कर कंपनी के ज्यादातर शेयर हथिया लिए. बता दें कि तब इस मामले में राजा भैया ने अपने भाई का साथ दिया है.