लेटेस्ट न्यूज़

पहली बार ऑन कैमरा सामने आईं राजा भैया की बेटी राघवी कुमारी, वीडियो बनाकर पिता पर लगाए एक से बढ़कर एक आरोप 

यूपी तक

राजा भैया की बेटी राघवी कुमारी ने वीडियो जारी कर पिता रघुराज प्रताप सिंह पर उत्पीड़न का आरोप लगाया. राघवी ने CM योगी आदित्यनाथ से मांग की कि उनकी मां भानवी सिंह के खिलाफ फर्जी मुकदमेबाजी रोकी जाए, या उन्हें मार दिया जाए. उन्होंने जान के खतरे और स्वास्थ्य का हवाला दिया.

ADVERTISEMENT

Photo: Raghavi Kumari
Photo: Raghavi Kumari
social share
google news

कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की बड़ी बेटी राघवी कुमारी अब खुलकर अपने पिता के विरोध में आ गई हैं. बीते कुछ दिनों से यह साफ हो गया है कि इस पारिवारिक लड़ाई में राजा भैया की तरफ उनके दोनों बेटे हैं, जबकि दोनों बेटियां अपनी मां भानवी सिंह का समर्थन कर रही हैं. इस बीच राजा भैया की बड़ी बेटी राघवी कुमारी ने पहली बार कैमरे के सामने आकर अपने पिता पर कड़ा प्रहार किया है. साथ ही राघवी ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से भी सवाल तीखे पूछे हैं. 

'मां पर सरकार के समर्थन से फर्जी मुकदमे दर्ज कराए जा रहे'

राजा भैया की बेटी राघवी कुमारी ने सीएम योगी से सवाल पूछते हुए कहा कि या तो वो उन्हें, उनकी मां और उनकी बहन को एक बार में ही मरवा दें, या फिर फर्जी मुकदमेबाजी के जरिए उन्हें धीरे-धीरे प्रताड़ित करना बंद करें. राघवी कुमारी ने आरोप लगाया है कि उनकी मां के खिलाफ सरकार के समर्थन से फर्जी मुकदमे दर्ज कराए जा रहे हैं, जिसकी पीड़ा अब वे झेल नहीं पाएंगी. उन्होंने एक नए क्रिमिनल कंप्लेन का जिक्र किया है, जो अजय सिंह राणा नामक किसी अनजान आदमी ने दर्ज कराई है. राघवी ने कहा कि इस कंप्लेन में निराधार आरोप लगाकर उनकी मां को फैजाबाद बुलाया जा रहा है, जहां वे कभी गई भी नहीं हैं.

उन्होंने यह भी बताया कि हजरतगंज थाने में भी फर्जी FIR और मुकदमे चल रहे हैं, लेकिन जब डीसीपी से बात की जाती है तो वे कहते हैं कि उन्हें जानकारी नहीं है और यह 'ऊपर का मामला' है, जिसका उनके पास वॉइस रिकॉर्डिंग के रूप में प्रमाण भी है. 

यह भी पढ़ें...

ये भी पढ़ें: प्रिय बेटा बड़कू, किस मजबूरी में मां ने मुंह खोला... बड़े बेटे शिवराज के आरोपों पर राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह ये क्या बता गईं!

ये लोग मां को बहुत आराम से मार देंगे: राघवी

राघवी कुमारी ने आरोप लगाया कि यूपी पुलिस और प्रशासन उनकी मां को ही परेशान कर रहा है. उन्होंने कहा कि उनकी मां ने सबूत दिए हैं कि राजा भैया के पास विदेशी हथियारों का जखीरा है. इसके बावजूद उनकी ही मां के खिलाफ फर्जी केस दर्ज किए जा रहे हैं. राघवी कुमारी ने सीधे आरोप लगाया कि यह सब सीएम योगी की सरकार और उनके संरक्षण में हो रहा है. उन्होंने कहा कि क्षत्रिय धर्म नहीं यह सब नहीं सिखाता है. उन्होंने चिंता व्यक्त की कि ये लोग उनकी मां को बहुत आराम से मार देंगे, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट कंट्रोल कर लेंगे या उन्हें पागल घोषित कर देंगे और वे और उनकी बहन जिंदगी भर न्याय मांगते रह जाएंगे.

राघवी ने मां के स्वास्थ्य को लेकर ये सब कहा

राघवी कुमारी ने अपनी मां के स्वास्थ्य की गंभीर स्थिति का भी विस्तार से उल्लेख किया. उन्होंने बताया कि डोमेस्टिक वायलेंस में उनकी मां की रिब्स तोड़ दी गई थीं और लंग्स में खून चला गया था, जिसकी हॉस्पिटल रिपोर्ट बदलवा दी गई थी. अब वह खून सूखकर 'पैच ऑफ ब्लड ऑन हर लंग्स' बन गया है, जिसके कारण उनके लंग्स का वह हिस्सा एक्सपैंड और कॉन्ट्रैक्ट नहीं कर पाता है. 

उनकी रिब्स भी गलत जुड़ गई हैं, जिसके संबंध में एम्स दिल्ली की रिपोर्ट भी है और यह परमानेंट डैमेज है. उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस जब कार्रवाई करने के लिए लखनऊ गई तो यूपी पुलिस के गनर्स ने दिन दहाड़े गवाहों के घर जाकर उन्हें डराया धमकाया और चुप कराया. आखिर में राघवी ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि बाहुबल, पैसा और सीएम योगी के समर्थन से उनके पिता उनकी मां का उत्पीड़न कर रहे हैं. राघवी ने कहा कि यूपी में न्याय मांगने की कोशिश करने पर दस मुकदमे और हो जाते हैं. 

ये भी पढ़ें: पिछली बार ब्लर तस्वीर और इस बार की फोटो में साफ दिख रहे हथियार... भानवी सिंह ने राजा भैया पर ये कैसे नए आरोप लगा दिए

    follow whatsapp