लेटेस्ट न्यूज़

पहली बार ऑन कैमरा सामने आईं राजा भैया की बेटी राघवी कुमारी, वीडियो बनाकर पिता पर लगाए एक से बढ़कर एक आरोप 

यूपी तक

राजा भैया की बेटी राघवी कुमारी ने वीडियो जारी कर पिता रघुराज प्रताप सिंह पर उत्पीड़न का आरोप लगाया. राघवी ने CM योगी आदित्यनाथ से मांग की कि उनकी मां भानवी सिंह के खिलाफ फर्जी मुकदमेबाजी रोकी जाए, या उन्हें मार दिया जाए. उन्होंने जान के खतरे और स्वास्थ्य का हवाला दिया.

ADVERTISEMENT

Photo: Raghavi Kumari
Photo: Raghavi Kumari
social share

कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की बड़ी बेटी राघवी कुमारी अब खुलकर अपने पिता के विरोध में आ गई हैं. बीते कुछ दिनों से यह साफ हो गया है कि इस पारिवारिक लड़ाई में राजा भैया की तरफ उनके दोनों बेटे हैं, जबकि दोनों बेटियां अपनी मां भानवी सिंह का समर्थन कर रही हैं. इस बीच राजा भैया की बड़ी बेटी राघवी कुमारी ने पहली बार कैमरे के सामने आकर अपने पिता पर कड़ा प्रहार किया है. साथ ही राघवी ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से भी सवाल तीखे पूछे हैं.

यह भी पढ़ें...