’45 इंच का है राजा भैया का सीना’, दर्जी ने खोले बाहुबली नेता से जुड़े अनुसने राज!
Raja Bhaiya News: उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेताओं में शुमार, जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के मुखिया और कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया इन…
ADVERTISEMENT

Raja Bhaiya News: उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेताओं में शुमार, जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के मुखिया और कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं. दरअसल, राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी सिंह के बीच चल रहे तलाक मामले ने दोनों को चर्चा के केंद्र में रख रखा है. इस बीच 18 अक्टूबर को दिल्ली की कोर्ट में तलाक मामले को लेकर सुनवाई हुई, जिसमें भानवी अपने ससुर राजा उदय प्रताप सिंह के साथ यहां पहुंची. इस दौरान भानवी ने राजा भैया से 10 लाख रुपये महीने गुजारा भत्ता के तौर पर डिमांड की. साथ ही भानवी ने यह बताया कि उनके पति राजा भैया बेहद ही लग्जरी लाइफस्टाइल जीते हैं और उन्हें भी इसी प्रकार अपना जीवन व्यापन करना है. भानवी ने राजा भैया का जयपुर कनेक्शन भी बताया. भानवी के अनुसार, राजा भैया साल में 2 बार विशेष तौर पर जयपुर जाते हैं और यहां ‘ईस्ट वेस्ट डिजाइन’ नामक शोरूम में अपने कपड़े सिलवाते हैं. आज आप राजा भैया के कपड़ों को लेकर पूरी खबर जानिए.









