UP में बारिश का अलर्ट, देखिए वाराणसी, प्रयागराज, लखनऊ, कानपुर से नोएडा तक कैसा रहेगा मौसम

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में इन दिनों हो रही बारिश ने पूरे सूबे के मौसम का मिजाज बदल कर रख दिया है. अभी कुछ दिन पहले तक मौसम में गर्मियों का एहसाह हो रहा था, मगर अभी पिछले दिनों से हो रही बारिश ने तापमान में गिरावट ला दी है. लोग फिरसे स्वेटर-जैकेट पहनने को मजबूर हो गए हैं. वहीं इस बीच आज यानी मंगलवार को भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने की संभावना है. आपको बता दें कि इसी को लेकर मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के 7 शहरों में ऑरेंज अलर्ट जबकि 65 शहरों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा, वेस्ट यूपी में तेज हवाओं के साथ बारिश की चेतावनी दी गई है. दूसरी तरफ रिलीफ कमिश्नर प्रभु एन सिंह ने बताया कि 21 मार्च के बाद यूपी का मौसम सामान्य हो जाएगा.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूपी के जिन शहरों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, उनमें शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, बिजनौर और मुरादाबाद हैं. इन शहरों में 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है. साथ ही अन्य शहरों में भी बारिश-हवाओं का अलर्ट है.

क्या रहेगा आज यूपी के 10 बड़े शहरों के तापमान

लखनऊ:

IMD के अनुसार, उत्तर प्रदेश की राजधानी ने आज यानी 21 मार्च को अधिकतम तापमान 24 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं, यहां आज हल्की बारिश के साथ आमतौर पर बादल छाए रहेंगे.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

कानपुर:

IMD के अनुमान के अनुसार, कानपुर में मंगलवार को अधिकतम तापमान 27 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहेगा. यहां पर आज आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ बारिश या गरज के साथ छींटे या धूल भरी आंधी चलने की संभावना है.

प्रयागराज:

मौसम विभाग एक अनुसार, प्रयागराज में आज अधिकतम तापमान 30 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहेगा. यहां पर आज आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ बारिश या गरज के साथ छींटे या धूल भरी आंधी चलने की भी संभावना है.

ADVERTISEMENT

गोरखपुर:

IMD के अनुमान के अनुसार, गोरखपुर में मंगलवार को अधिकतम तापमान 26 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहेगा. यहां पर आज आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहेंगे और एक या दो बार बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ सकती हैं.

वाराणसी:

IMD के अनुसार, वाराणसी में आज यानी 21 मार्च को अधिकतम तापमान 29 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं, यहां पर आज आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ बारिश या गरज के साथ छींटे या धूल भरी आंधी चलने की संभावना है.

ADVERTISEMENT

मेरठ:

IMD के अनुमान के मुताबिक, मेरठ में मंगलवार को अधिकतम तापमान 25 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहेगा. यहां पर आज आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहेंगे और एक या दो बार बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ सकती हैं.

सहारनपुर:

मौसम विभाग एक अनुसार, सहारनपुर में आज अधिकतम तापमान 19.5 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 14.4 डिग्री सेल्सियस रहेगा. यहां पर आज आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है.

बरेली:

IMD के अनुमान के अनुसार, बरेली में मंगलवार को अधिकतम तापमान 26 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहेगा. यहां पर आज सुबह के समय आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे, दोपहर या शाम को आसमान में आमतौर पर बादल रहेंगे. साथ ही बारिश या गरज के साथ छींटे या ओलावृष्टि की संभावना है.

अलीगढ़:

मौसम विभाग एक अनुसार, अलीगढ़ में आज अधिकतम तापमान 18 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहेगा. यहां पर आज आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहेंगे और एक या दो बार बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ सकती हैं.

नोएडा:

IMD के अनुसार, नोएडा में आज यानी 27 मार्च को अधिकतम तापमान 16 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं, यहां पर आज आमतौर पर बादल छाए रहने के साथ बारिश या गरज के साथ बारिश या धूल भरी आंधी चलने की संभावना है.

बेमौसम बारिश के किसान बेहाल

बेमौसम बरसात से तापमान में एक तरफ जहां गिरावट आई है और लोगों ने उमस और गर्मी से राहत महसूस की है, तो वहीं यह बारिश किसानों के लिए मुसीबत का सबब भी बन गई है. उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हो रही बेमौसम बारिश ने किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें ला दी हैं. बरसात की वजह से फसलों को काफी नुकसान हुआ है. गेहूं के साथ-साथ दलहन और तिलहन की फसलें भी बारिश की वजह से प्रभावित हुई है. यूपी तक क़ी टीम ने उत्तर प्रदेश के चंदौली, भदोही, मिर्जापुर, बस्ती, फिरोजाबाद और हाथरस में सहित हाथरस ग्राउंड जीरो पर जाकर हालात का जायजा लिया. यूपी तक की पड़ताल में यह बात सामने आई है कि अधिकांश जिलों में किसान बेहाल हैं और बेमौसम बरसात से उनकी फसलों को काफी नुकसान हो गया है. ऐसे में उन्होंने सरकार से राहत की मांग की है.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT