UPPSC ने RO-ARO मुख्य परीक्षा का शेड्यूल किया जारी, 3 शहरों में एग्जाम, जानें हर डिटेल
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने आरओ/ एआरओ मेंस परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है. इसकी मुख्य परीक्षा 24 अप्रैल से शुरू होगी, जिसका…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने आरओ/ एआरओ मेंस परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है. इसकी मुख्य परीक्षा 24 अप्रैल से शुरू होगी, जिसका पेपर 25 और 26 अप्रैल को भी होगा. यह परीक्षा यूपी के तीन शहरों लखनऊ, प्रयागराज और गाजियाबाद में आयोजित कराई जाएगी.
आपको बता दें कि यह परीक्षा नौ केंद्रों पर होगी. इसके लिए प्रयागराज में चार, लखनऊ में तीन और गाजियाबाद में दो परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षा का शेड्यूल आयोग के परीक्षा नियंत्रक अरविंद कुमार मिश्र की ओर से जारी किया गया है.
गौरतलब है कि इस आरओ/ एआरओ के 354 पदों के लिए 5 लाख 59 हजार 155 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था और प्रारंभिक परीक्षा में 2 लाख 74 हजार 702 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. प्रारंभिक परीक्षा में 4830 अभ्यर्थी मेंस परीक्षा के लिए सफल घोषित किए गए थे, जिनमें मेंस परीक्षा में 3960 अभ्यर्थियों ने ही आवेदन किया है. अब ये परीक्षा 24 अप्रैल से शुरू हो रही है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
UPTET रिजल्ट: जानिए कहां से डाउनलोड होगी मेरिट लिस्ट, किन स्टेप्स को करना होगा फॉलो?
ADVERTISEMENT