लेटेस्ट न्यूज़

यूपी में अग्निपथ योजना पर बवाल, कई जिलों में फैली हिंसा, कहीं पथराव तो कहीं फूंक दी गई बस

संतोष शर्मा

यूपी में सैन्य भर्ती की अग्निपथ योजना के खिलाफ जमकर प्रदर्शन हो रहे हैं. इन प्रदर्शनों के दौरान कई जिलों से लगातार हिंसा की खबरें…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share

यूपी में सैन्य भर्ती की अग्निपथ योजना के खिलाफ जमकर प्रदर्शन हो रहे हैं. इन प्रदर्शनों के दौरान कई जिलों से लगातार हिंसा की खबरें भी सामने आ रही हैं. उधर, अग्निपथ योजना का हिंसक विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कार्रवाई भी जारी है. वाराणसी, मथुरा समेत यूपी के 9 जिले में 15 FIR दर्ज की जा चुकी हैं. हिंसा मामलों को लेकर अबतक 277 प्रदर्शनकारी गिरफ्तार किए गए हैं. गिरफ्तार लोगों में 183 शांति भंग के आरोप में जेल भेजे गए हैं. वहीं, बलिया में शुक्रवार को विरोध में हुए हिंसक प्रदर्शन को लेकर पुलिस ने 109 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पुलिस की निगाहें हैं. बलिया DM ने बताया है कि रेलवे स्टेशन सहित सभी संवेदनसील स्थानों पर मजिस्ट्रेट और पुलिस बल तैनात किया गया है. 2 महीने तक जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है.

यह भी पढ़ें...