लेटेस्ट न्यूज़

30 साल की इस महिला के गर्भ में नहीं लीवर में पल रहा भ्रूण! मेरठ जैसा ये केस नहीं देखा होगा आपने

उस्मान चौधरी

UP News: मेरठ में डॉक्टरों को चौंकाने वाला दुर्लभ मामला मिला. महिला के लीवर में पल रहा था 12 हफ्ते का गर्भ. मां की जान खतरे में.

ADVERTISEMENT

UP Woman’s Foetus Growing In Liver, Not Uterus.
UP Woman’s Foetus Growing In Liver, Not Uterus.
social share

UP News: विज्ञान और चिकित्सा की फील्ड में कभी-कभी ऐसे मामले सामने आते हैं, जिन्हें जान हर कोई हैरत में पड़ जाता है. इसी कड़ी में अब एक अजीबो-गरीब मामला यूपी के बुलंदशहर जिले से आया है. यहां एक दुर्लभ मामले ने सबके होश उड़ा दिए हैं, जिसमें 30 वर्षीय एक महिला के पेट दर्द की जांच में पता चला कि उसका 12 हफ्ते का गर्भ गर्भाशय की जगह सीधे लीवर में पल रहा था. इस घटना ने डॉक्टरों को भी अचंभित कर दिया है. ऐसा दावा किया जा रहा है कि इस प्रकार का मामला आज तक कभी उत्तर प्रदेश में सामने नहीं आया है.

यह भी पढ़ें...