Chhath Puja in Periods: छठ पूजा पर आ रही पीरियड्स डेट, जानें क्या दे सकते हैं सूर्यदेव को अर्घ्य
Periods mein Chhath Puja: छठ पर्व एक मात्र ऐसा शुभ अवसर है जहां उगते सूर्य के साथ- साथ अस्त होते हुए सूर्य की भी पूजा की जाती है. छठ पूजा सूर्य, प्रकृति, जलवायु और उनकी बहन छठी मैया को समर्पित त्योहार है.
ADVERTISEMENT

Chhath puja 2024
Mesuration mein Chhath Puja: छठ पर्व एक मात्र ऐसा शुभ अवसर है जहां उगते सूर्य के साथ- साथ अस्त होते हुए सूर्य की भी पूजा की जाती है. छठ पूजा सूर्य, प्रकृति, जलवायु और उनकी बहन छठी मैया को समर्पित त्योहार है. पार्वती का छठा रूप भगवान सूर्य जी की बहन छठी मैया को त्योहार की देवी के रूप में पूजा जाता है. त्यौहार के अनुष्ठान काफी कठोर है और चार दिनों की अवधि में मनाए जाते हैं. इनमें पवित्र स्नान, उपवास और पीने के पानी से दूर रहना लंबे समय तक पानी में खड़ा होना और प्रसाद और अर्घ्य देना शामिल है.









