'मैं हार गई...अब', ओलंपिक से बाहर होते ही विनेश फोगाट ने कुश्ती को लेकर कर दिया बड़ा एलान

यूपी तक

ADVERTISEMENT

 vinesh phogat
vinesh phogat
social share
google news

Paris Olympics 2024,  Vinesh Phogat : भारतीय रेसलर विनेश फोगाट ने कुश्ती छोड़ने का फैसला कर लिया है. उन्होंने यह जानकारी सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए दी है.  पेरिस ओलंपिक में 100 ग्राम वजन ज्यादा होने की वजह से फाइनल में पहुंचने के बाद भी विनेश को डिस्क्वालिफाई कर दिया गया था. इस घटना के 24 घंटे के अंदर ही  विनेश फोगाट ने कुश्ती को अलविदा कह दिया है. 

विनेश ने कुश्ती को कहा अलविदा

विनेश फोगाट ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, "मां कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई माफ करना आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके इससे ज्यादा ताकत नहीं रही अब. अलविदा कुश्ती 2001-2024. उन्होंने माफी मांगते हुए कहा कि आप सबकी हमेशा ऋणी रहूंगी."  
बता दें कि विनेश फोगाट को केवल 100 ग्राम ज्यादा वजन होने की वजह से फाइनल मैच से अयोग्य घोषित कर दिया गया था. भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट ने 50 किलो भारवर्ग के फाइनल मुकाबले में अपनी जगह बना लिया था. 

बता दें कि भारतीय स्टार पहलवान व‍िनेश फोगाट के फाइनल में पहुंचने के बाद यह माना जा रहा था कि वह गोल्ड मेडल जीत लेंगी. मंगलवार को भारतीय पहलवान ने शानदार कुश्ती लड़ा था. पहले मुकाबले में विनेश फोगाट का सामने जापान की ओलंप‍िक गोल्ड मेडल‍िस्ट यूई सुसाकी थी. मुकाबला शुरु हुआ तो विनेश 0-2 से पिछड़ गई थी. वहीं मैच के अंतिम 10 सेकेंड में कमाल करते हुए उहोंने मुकाबले का रूख ही बदल दिया और 3-2 से जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बनाई. बता दें कि यूई सुसाकी ने अपने इंटरनेशनल करियर के सभी 82 बाउट में जीत हासिल की थी. इन मुकाबलों को उन्होंने ना सिर्फ जीता, बल्कि विरोधी रेसलर को पूरी तरह धूल चटा दी थी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT