छठी माता सामाजिक समरसता की सबसे बड़ी प्रतिमूर्ति: सीएम योगी आदित्यनाथ

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

लोक आस्था के पर्व छठ पूजा (Chhath 2022 Puja) पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) रविवार शाम को लखनऊ के लक्ष्मण मेला मैदान पहुंचे. जहां वह भोजपुरी समाज के साथ छठ पूजा में शामिल हुए.

इस दौरान अखिल भारतीय भोजपुरी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रभूनाथ राय ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री और गृह संजय प्रसाद और गोविंद शुक्ला भी मौजूद रहे.

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ (Yogi Adityanath) ने छठ पूजा का महत्व बताते हुए कहा कि पूरे लोक को साथ-साथ लेकर चलने वाला यह पर्व, प्रकृति पूजा के साथ-साथ ब्रह्मांड देवता सूर्य भगवान की उपासना की हम सबको प्रेरणा देता है.

उन्होंने कहा कि हम लोग सूर्य को अर्घ्य देते हैं और छठी माता, जिनकी पूजा करते हैं, वह सामाजिक समरसता की सबसे बड़ी प्रतिमूर्ति हैं. उन्होंने कहा कि छठी माई की कृपा से ही हम लोग इस आस्था से जुड़े हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

छठ पूजा से जुड़ता है पूरा समाज

मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ ने भोजपुरी समाज को संबोधित करते हुए सभी को छठ पूजा की हृदय से बधाई दी और उनके कल्याण की मंगलकामना की. मुख्यमंत्री ने कहा, “छठ लोक आस्था का पर्व है. पूरा समाज इससे जुड़ता है. पर्व और त्योहार का महत्व ही सामूहिकता का दर्शन है. छठ ही ऐसा पर्व है जब सब एक जुट हो करके प्रकृति, स्वच्छता और लोक आस्था के प्रति समर्पित भाव के साथ काम करते हैं. यह पर्व आदर्श का उदाहरण है जो चार चरणों में मनाया जाता है. इस पर्व में अंत: और बाह्य शुद्धि पर पूरी तरह ध्यान दिया जाता है. जल से अर्घ दिया जाता है, ये बगैर शुद्धि के नहीं होता.”

सीएम ने कहा,

ADVERTISEMENT

“नदी की स्वच्छता का अभियान सामूहिकता के साथ चलाया गया. इसी का परिणाम है कि यहां आज गोमती नदी शुद्ध दिखाई पड़ रही है. भोजपुरी समाज देश दुनिया में जहां भी है, वह वहां छठ पर्व मना रहा है. नहाय खाय से शुरू होकर खरना फिर अस्तांचल सूर्य के साथ कल उगते सूर्य की उपासना के बाद सम्पन्न होने वाला यह पर्व सामाजिक समरसता का भी उदाहरण प्रस्तुत करता है.”

योगी आदित्यनाथ

कार्यक्रम समापन के बाद एक फिर चलाना होगा स्वच्छता अभियान

सीएम योगी ने कहा कि प्रकृति के देवता सूर्य हम सबको एक आर्शीवाद देते हैं, बिना सूर्य के दुनिया में कुछ दृष्टिगोचर नहीं होता है. ऐसे में सभी को रोजाना सूर्य भगवान को जल देना चाहिए. आस्था का सम्मान सरकार भी करना चाहती है.

ADVERTISEMENT

सीएम ने कहा कि घाटों पर पक्की सुशोभिता बनाने से बचना चाहिए, इसे अस्थाई बनाना चाहिए ताकि इसका सम्मान बरकरार रहे. प्रदेश में जहां भी कार्यक्रम हो रहे हैं, इसके लिए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है.

इसके अलावा हमें भी व्यवस्था को लेकर अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी. कार्यक्रम के समापन के बाद एकजुट होकर गंदगी को हटाना होगा. फिर से स्वच्छता अभियान चलाना होगा, तभी हमको पुण्य प्राप्त होगा.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अंत में भोजपुरी भाषा में छठी मइया के कृपा आप सबपर बनल रहे, सभी व्रती माता-बहनों पर माई के किरपा बनल रहे के साथ शुभकामनाएं दीं.

CM योगी ने दी छठ पर्व की बधाई, बोले- छठी मइया के किरपा से हमरे प्रदेश में खुशहाली बनल रहे

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT