NEET-UG 2024 City-centre wise results 2024: एनटीए ने नीट-यूजी के केंद्रवार और शहरवार परिणाम घोषित किए

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

NEET-UG 2024 City-centre wise results 2024: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातक (नीट-यूजी) के केंद्रवार और शहरवार परिणाम शनिवार को घोषित कर दिए. यह परीक्षा कथित अनियमितताओं को लेकर जांच के घेरे में है.  नीट-यूजी के परिणाम पांच जून को घोषित किए गए थे, लेकिन उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद इन्हें इस प्रारूप में प्रकाशित किया गया है.  उच्चतम न्यायालय प्रश्नपत्र लीक सहित परीक्षा कराने में कथित अनियमितताओं के संबंध में कई याचिकाओं पर सुनवाई कर रहा है.

सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में क्या कहा था?

न्यायालय ने अपने आदेश में कहा था कि अभ्यर्थियों की पहचान उजागर नहीं करते हुए परिणाम घोषित किए जाएं. उसने कहा था कि वह यह पता लगाना चाहता है कि कथित विवादित केंद्रों पर परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को अन्य स्थानों पर परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों की तुलना में अधिक अंक तो नहीं मिले हैं.

 

 

गौरतलब है कि नीट-यूजी परीक्षा पांच मई को 571 शहरों के 4,750 केंद्रों पर आयोजित की गई थी, जिनमें 14 विदेशी शहर भी शामिल हैं. इसमें 24 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था.

(भाषा के इनपुट्स के साथ) 

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT