क्रिकेटर रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की शादी को लेकर सपा MP के पिता का आया बड़ा बयान, असल बात बताई

विनय कुमार सिंह

UP News: क्रिकेटर रिंकू सिंह और मछलीशहर से सपा सांसद प्रिया सरोज की शादी को लेकर अब प्रिया के पिता तूफानी सरोज का ताजा बयान सामने आया है.

ADVERTISEMENT

Rinku Singh, Priya Saroj, Indian cricketer, Indian cricketer Rinku Singh, Samajwadi Party, MP Priya Saroj, up news, rinku singh and priya saroj, rinku singh ki shadi, priya saroj ki shadi,  rinku singh and priya saroj wedding news
Rinku Singh, Priya Saroj, Indian cricketer, Indian cricketer Rinku Singh, Samajwadi Party, MP Priya Saroj, up news, rinku singh and priya saroj, rinku singh ki shadi, priya saroj ki shadi, rinku singh and priya saroj wedding news
social share
google news

UP News: क्रिकेटर रिंकू सिंह और मछलीशहर से सपा सांसद प्रिया सरोज की शादी को लेकर अब प्रिया के पिता तूफानी सरोज का ताजा बयान सामने आया है. उन्होंने साफ कर दिया है कि रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की शादी की बात चल रही है. दरअसल जब सपा विधायक और पूर्व सांसद तूफानी सरोज से प्रिया सरोज और रिंकू सिंह की शादी को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ये हकीकत है. शादी विवाह की बातें चल रही हैं. इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि जल्द ही सगाई की खबर मिलेगी.

दोनों के बीच ऐसे हुई थी मुलाकात

बता दें कि पिछले दिनों तूफानी सरोज ने ये भी बताया था कि प्रिया सरोज और रिंकू की मुलाकात कैसे हुई थी? उन्होंने कहा था, प्रिया और रिंकू एक कॉमन फ्रेंड के माध्यम से मिले थे. उस फ्रेंड के पिता भी क्रिकेटर हैं. दोनों एक साल से एक-दूसरे को जानते हैं और एक-दूसरे को पसंद करते हैं. अब परिवारों की रजामंदी के बाद यह रिश्ता तय हो गया है. 

अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, सांसद प्रिया सरोज और क्रिकेटर रिंकू सिंह की सगाई लखनऊ में होगी. हालांकि, सगाई और शादी की तारीखें संसद सत्र के बाद तय की जाएंगी. फिलहाल ये रिश्ता लगातार चर्चाओं में बना हुआ है.

यह भी पढ़ें...

25 साल की उम्र में बनी थी सांसद

बता दें कि प्रिया सरोज सिर्फ 25 साल की उम्र में सांसद बनी हैं. वह मछलीशहर लोकसभा क्षेत्र से सपा सांसद हैं. प्रिया ने दिल्ली विश्वविद्यालय से आर्ट्स में ग्रेजुएशन और एमिटी यूनिवर्सिटी, नोएडा से लॉ की पढ़ाई की है. सांसद बनने से पहले वह सुप्रीम कोर्ट में वकील के तौर पर काम कर चुकी हैं.

    follow whatsapp