नोएडा का फ्लैट और विदेशों में Porn कंटेंट, लड़कियों की अश्लील वीडियो बनाने वाले उज्जवल-नीलू की ये कहानी जानिए

यूपी तक

UP News: नोएडा के कपल उज्जवल और नीलू श्रीवास्तव ने अपने फ्लैट में जो पोर्न वीडियो यानी अश्लील कंटेंट रिकॉर्ड करवाए, उन्हें विदेशों तक में बेचा गया और कई बड़ी पोर्न साइट पर वीडियो अपलोड की गईं. जैसे-जैसे इस मामले की जांच हो रही है, वैसे-वैसे इस कपल की असली कहानी सामने आ रही है.

ADVERTISEMENT

Noida, ED, Ujjwal Kishore, Neelu Srivastava, adult videos, Porn Video, Noida Porn Video case, Xhamster, Stripchat, modeling, porn industry, social media, UP News, UP Viral News, नोएडा, ईडी, उज्जवल किशोर, नीलू श्रीवास्तव, अश्लील वीडियो, पोर्न वीडियो
UP News
social share
google news

UP News: नोएडा के कपल उज्जवल किशोर और नीलू श्रीवास्तव की काली करतूतें जैसे-जैसे सामने आ रही हैं, वैसे-वैसे पोर्न कंटेंट की ये दलदल कितनी गहरी थी, उसका खुलासा होता जा रहा है. नोएडा के एक फ्लैट को किराए पर लेकर और वहां खुद रहकर कपल उज्ज्वल किशोर और नीलू श्रीवास्तव लड़कियों को बुलाता और अश्लील वीडियो यानी पोर्न वीडियो शूट करवाता. घर में बाकायदा पोर्न वीडियो को शूट करने का स्टूडियो चल रहा था. मगर जैसे ही ईडी यानी प्रवर्तन निदेशायल ने फ्लैट में छापा मारा, सब कुछ खुलकर सामने आ गया. 

कहां-कहां भेजी जाती थी रिकॉर्ड हुई पोर्न वीडियो?

मामले की जांच में सामने आया है कि रिकॉर्ड हुई पोर्न वीडियो को उज्जवल और नीलू विदेशों तक में सप्लाई किया करते थे. इनका पूरा नेटवर्क था और इन वीडियो के लिए ये कपल विदेशों से मोटी रकम वसूलता था. 

XHamster जैसे पोर्न साइट पर डाली जाती थी वीडियो

जांच में पता चला है कि कपल अपने सामने जो अश्लील वीडियो शूट करवाता था, उन्हें XHamster जैसी कई पोर्न साइट पर अपलोड किया जाता था. ये सारी वीडियो इनके फ्लैट में ही शूट होती थी और मॉडल्स-लड़कियों की अश्लील वीडियो रिकॉर्ड करने के बाद उन्हें वापस भेज दिया जाता था. 

यह भी पढ़ें...

जांच में ये भी सामने आया है कि जो पैसा इस कपल को पोर्न वीडियो के लिए मिलता था, उसका 25 प्रतिशत ही मॉडल्स और लड़कियों को दिया जाता था. बाकी का 75 प्रतिशत पैसा ये कपल खुद ही रख लेता था. बता दें कि इस मामले में 15.66 करोड़ रुपये की अवैध फॉरेन फंडिंग का भी खुलासा हुआ है.

छापेमारी के दौरान मॉडल्स भी मिली

बताया जा रहा है कि जिस समय ईडी ने फ्लैट में छापा मारा, उस समय भी कुछ मॉडल्स वहां मौजूद थीं. ऐसे में ईडी की तरफ से उन मॉडल्स के बयान भी दर्ज किए गए हैं. मीडिया रिपोर्टस की माने तो ये कपल अभी तक कई सौ लड़कियों के अश्लील वीडियो अपने फ्लैट में शूट कर चुका है. 

मोटी कमाई का लालच देकर लड़कियों को फंसाया जाता

जांच में सामने आया है कि उज्जवल और नीतू श्रीवास्तव सोशल मीडिया के जरिए लड़कियों को झांसे में लेता था. मॉडल्स की भर्ती के लिए बाकायदा विज्ञापन दिया जाता. जब एक बार लड़कियां आ जाती तो उन्हें मोटी कमाई का लालच दिया जाता और फिर धीरे-धीरे उन्हें पोर्न कारोबार में धकेल दिया जाता. बता दें कि ये कपल अभी तक कई लड़कियों की पोर्न और अश्लील वीडियो रिकॉर्ड कर चुका है. मगर अब इस कपल का काला कारोबार दुनिया के सामने आ चुका है.

    follow whatsapp