UP में पीपर लीक रोकने के लिए नया कानून पारित, उम्रकैद के साथ 1 करोड़ जुर्माने का प्रावधान
उत्तर प्रदेश में पेपर लीक रोकने के लिए सरकार नया कानून लेकर आई है. इस कानून में पेपर लीक पर कड़ी सजा के साथ जुर्माने का भी प्रावधान किया गया है. इस कानून में अधिकतम सजा आजीवन कारावास और एक करोड़ रुपये तक का जुर्माना है.
ADVERTISEMENT

UP News: परीक्षाओं में नकल और पेपर लीक को लेकर यूपी सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. अब यूपी के पेपर लीक और सॉल्वर गैंग्स पर शिकंजा कसने के लिए कड़ा कानून बन कर तैयार होगा. यूपी विधानसभा के मॉन्सून सत्र में मंगलवार को उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) विधेयक, 2024 पारित कराया गया. इसमें सार्वजनिक परीक्षाओं में नकल और पेपर लीक करने पर कठोर सजा होगी.









